शीतलहर से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, नही जले अलाव

राज्य

अमित पाठक  /  मदनलाल पोरवाल

(रुपईडीहा मिहींपुरवा/बहराइच)तहसील नानपारा मोतीपुरअंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र में नही अलाव नही जले। ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया फिर भी प्रशासन बेपरवाह दिखा। सीमावर्ती ब्लाक नवाबगंज मिहींपुरवा क्षेत्र में भीषण ठंढ व शीतलहरी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखे। मिहींपुरवा गायघाट परवानी गौढी बलई गांव रुपईडीहा बाबागंज, चरदा, जमोग, बाबाकुट्टी,अगैय्या चौराहा, क्षेत्र में बुधवार को तापमान काफी हद तक गिर जाने से हाड़ कपा देने वाली ठंड व शीतलहरी फुहार से सभी लोग बेहाल रहे।

इसके बावजूद भी ठंड से निपटने के लिए क्षेत्र में अलाव नही जलवाए गए। लोग प्रशासन से आस लगाए बैठे रहे। लेकिन कहीं व्यवस्था नहीं हुई है। इस भीषण ठंड में बस स्टैंड,खाद बीज की दुकानों, अस्पतालों, बैंकों के आसपास लोग ठंड से परेशान रहे।कुछ लोग अपने घरों के सामने कागज आदि को इकट्ठा कर निजी अलाव जला कर ठंढ से बचाव की कोशिश करते दिखे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments