शिल्प शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न वीडियो मामले में गिरफ़्तार

मनोरंजन
  • पॉर्नोग्राफ़ी मामले में 2021 के शुरुआत से ही हो रही गिरफ़्तारियां
  • -अब तक मुंबई पुलिस ने 9 लोगों को किया है गिरफ़्तार
  • राज कुंद्रा प्रॉपर्टी सेल के ऑफ़िस में पूछताछ के बाद गिरफ़्तार
  • कुंद्रा उमेश कामत के बयान के हुए गिरफ़्तार
  • उमेश कामत ने माना कि वो राज कुंद्रा के लिए काम करता था
  • -उमेश अश्लील वीडियो को यूके की फ़र्म में अपलोड के लिए भेजता था
  • यूके की फ़र्म में है राज कुंद्रा की हिस्सेदारी है

मुंबई। जानी—मानी फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के प्रति बिजनेस मैन राज कुंदा को मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। उन पर पोर्न फिल्में बनाने का आरोप है। पुलिस के अनुसार राज कुंद्रा पोर्न फिल्मों के रैकेट के मुख्य साजिशकर्ता थे।

राज कुंद्रा ने यूके में कंपनी बनाई और उसका ऐप बनाया गया। इससे जुड़ी शूटिंग मुंबई में ही की जाती थीं। शॉर्ट पोर्न फिल्मों को वी ट्रांसफर के जरिए यूके की कंपनी के सर्वर पर अपलोट कर दिया जाता था। खबर है कि इस रैकेट के लिए राज कुंद्रा ने फाइनेंस की व्यवस्था करते थे।

अब जब मामला उजागर हो गया है तो बहुत सी पीड़ित लड़कियां ने पुलिस के पास आकर उनसे जबर्दस्ती और ब्लैकमेल करके काम करवाने का आरोप लगा रही हैं। इससे पहले भी राज कुंद्रा जांच के दायरे में आ चुके हैं।

ईडी भी राज कुंद्रा से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची की प्रोपर्टी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आईपीएल मैच फिक्सिंग में भी राज का नाम आ चुका है। ठाणे के चीटिंग मामले में भी कुंद्रा से पूछताछ हो चुकी है।

2021 के फरवरी में अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन मीडिया के सामने आकर राज कुंद्रा पर आरोप लगाया था कि उनसे न्यूड ऑडीशन की डिमांड की गई थी।

सागरिका ने माना था कि राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी रैकेट का हिस्सा हैं और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सागरिका के इस बयान के बाद राज कुंद्रा के ऑफिस से कहा गया कि कोई भी किसी पर आरोप लगा सकता है इसका मतलब यह नहीं है कि यह खबर है।

बताते चले कि उमेश कामत पहले राज कुंद्रा की कंपनी के लिए काम करता था उसे मुंबई पुलिस ने 9 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments