शाह पावर पॉइंट में वेट लिफ्टिंग भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन

बलरामपुर ब्यूरो / उतरौला- बलरामपुर जनपद के उतरौला नगर में स्थित शाम शाह पावर पॉइंट में मंगलवार को वेट लिफ्टिंग भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के पूर्व चैंपियन एवं शाह पावर प्वाइंट के मालिक शकील शाह ने किया।कार्यक्रम में एमजे एक्टिविटी के प्रबंधक सैयद समीर रिजवी,नकी शाह,मानवेंद्र पांडे लेसू ,फिरोज कुरेशी निर्णायक की भूमिका में रहे।भारोत्तोलन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रेहान व सनाउल्लाह प्रथम,आमिर और जहीर द्वितीय तथा फैजान एवं अनीस तृतीय स्थान पर रहे।वेटलिफ्टिंग सीनियर वर्ग में सैयद,मैनुद्दीन जीशान प्रथम, सलमान,जीशान अंसारी अयूब द्वितीय तथा साकिब,अनस, आशीष पाल तृतीय स्थान पर रहे।हेवीवेट वेट लिफ्टिंग में प्रिंस प्रथम जैन द्वितीय एवं अरबाज को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा।प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर परवेज शाह, मोहम्मद आजम वारसी,निसार शाह,इजहार शाह,मोहम्मद खलील शाह,मुजफ्फर,तनवीर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button