शांदी के बंधन में बंधने जा रही हैं दीया मिर्जा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीया मिर्जा के शादी की खबर उनके फैन्स के लिए एक अच्छी न्यूज के रूप में सामने आई है।
खबर है कि बिजनेसमैन वैभव रेखी से दीया मिर्जा शादी करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि 15 फरवरी को वैभव औ दीया शादी करेंगे। हालांकि यह खबर बेहद प्राइवेट रखी जा रही है सिर्फ कुछ खास दोस्तों और परिवार के लोगों के बीच ही शादी सम्पन्न होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के समय दीया और वैभव काफी समय एक दूसरे के साथ बिताया और एक दूसरे के करीब आ आए।

बताते चले कि वैभव मुंबई के बिजनसमैन और इन्वेस्टर हैं। दीया की यह दूसरी शादी है, इससे पहले वह की साहिल संघा से शादी की थी, लेकिन ग्याहरह वर्ष के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। दीया मिर्जा ने साहिल से अलग होने की घोषणा 2019 में सोशल मीडिया पर की थी। दीया और साहिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था कि हम कानूनी तौर से अलग हो रहे हैं लेकिन हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे और एक दूसरे का सम्मान करेंगे।

Related Articles

Back to top button