शहीद सब इंस्पेक्टर प्रशांत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रभारी व राज्य मंत्री तथा प्रशासन के आला अधिकारी
संवाददाता /बुलंदशहर: जनपद के कस्बा छतारी निवासी प्रशांत जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर जनपद आगरा में तैनात थे, विगत दिवस आगरा में ड्यूटी के दौरान मौत होने पर आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर छतारी पहुँचा ।
मौके पर जनपद के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया, राज्य मंत्री आनिल शर्मा, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित पुलिस के जवानों द्वारा भी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र, पुष्प गुच्छ अर्पित करते हुए अपनी श्रंद्धाजलि दी गई। जवान के पार्थिव शरीर को पुलिस जवानों द्वारा शोक सलामी भी दी गई।
मंत्री जी ने शहीद की पत्नी का दुःख की इस घड़ी में ढांढस बंधाते हुए कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन हर सम्भव मदद के लिए हमेशा तैयार हैं।
दुःख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों एवं छोटे बच्चे के भविष्य के दृष्टिगत साहस बनाये रखें ।
प्रभारी मंत्री ने परिजनों से भी दुःख की इस घड़ी में अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। प्रभारी मंत्री द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा शहीद पुलिस जवान के परिवार को 50 लाख की सहयोग राशि एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की गई।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने दुःख की इस घड़ी में परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की ओर से हर संवभ मदद का आश्वासन भी दिया।