शहीदी दिवस पर मंगोलपुरी एल ब्लाक पार्क में एक यादगार जनसभा

राज्य

नई दिल्ली। 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस पर मंगोलपुरी एल ब्लाक पार्क में एक यादगार जनसभा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पश्चिमी दिल्ली जिला व आल इंडिया यूथ फेडरेशन दुवारा की गई ।

इस सभा को कामरेड के नारायणा, सीपीआई राष्ट्रीय सचिव, प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय, सचिव, सीपीआई दिल्ली राज्य, शंकर लाल, सचिव पश्चिमी दिल्ली जिला, केहर सिंह, सचिव, पूर्वी दिल्ली जिला सीपीआई, शशि कुमार गौतम, सचिव ए.आई.वाई.एफ.दिल्ली राज्य, मुकेश कश्यप एटक दिल्ली राज्य नेता आदि ने संबोधित किया।

नारायणा ने कहा की भगत सिंह के सपनो को पीर करने के लिए हमें देश में लाखो नौजवानों को तैयार करना होगा।

आज देश में मोदी सरकार लगातार संविधान विरोधी कार्य कर समाज के हर तबके पर आक्रमण कर रही है।

सारा जनता के पैसे से बना पब्लिक सेक्टर ये सरकार कौरी के भाव बिचोलिय पूंजीपतियों को बेच रही है। ऐसे में हमें लगातार संघर्ष करना होगा।

किसान 4 महीनो से दिल्ली बॉर्डर पर बैठे है और ये केंद्र सरकार सत्ता के नशे में मदहोश है।

प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय ने कहा की आज भगत सिंह व् उनकी प्रगतिशील विचारधारा और भी प्रासंगिक है। भगत सिंह ने ब्रिटीश अंग्रेजी हुकूमत को सचेत किया और अपनी शहादत दी।

आज किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान सब सड़को पर संघर्ष कर रहे है पर ये सरकार हमें धर्म, जाति, भाषाई आधार पर बाटने की कोशिस कर रही है।

फासीवादी प्रविर्तियो को प्रशय दिया जा रहा है। हमे सचेत रह इनके खिलाफ संघर्ष करना होगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments