शराब तस्कर गिरफ़्तार, अवैध शराब बरामद
ग़ाज़ियाबाद सवांददाता
नगर कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी पर लगाम लगाते हुये शातिर शराब तस्कर को गिरफ़्तार किया है। अभियुक्त के पास से तस्करी की शराब बरामद हुई है।नगर कोतवाल संदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम विजयनगर फ्लाईओवर कट के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक अभियुक्त को 36 पव्वे कैशीनोश प्राइड व्हिस्की हरियाणा मार्का के साथ गिरफ़्तार किया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए हरियाणा से अवैध शराब लाकर यहाँ बेचता है।पकड़े गये अभियुक्त दानिश पुत्र अनीश,निवासी धोबी वाली गली कैला भट्टा नगर कोतवाली को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली टीम में नगर कोतवाल संदीप सिंह, नया बस अड्डा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार, कांस्टेबल कवि गौतम तथा कांस्टेबल संजय सिंह शामिल रहे।