वोल्टास ने शुरू की नई दिल्ली के राजा गार्डन में अपने नई ब्रांड की दुकान
नई दिल्ली: भारत की अग्रणी एसी ब्रांड टाटा वोल्टास लिमिटेड ने नई दिल्ली के राजा गार्डन में अपनी नई ब्रांड शॉप – महाराजन इलेक्ट्रॉनिक्स शुरुआत की है और इस तरह यह शहर की 6वीं ब्रांड दुकान होगी है। अभी फ़िलहाल वोल्टास के पूरे देश में 190 से अधिक ब्रांड दुकानें हैं और 2021 के अंत तक इसकी संख्या बढ़ने की योजना है। इसके अलावा कंपनी ने फरीदाबाद, दिल्ली एनसीआर में अपना नया अनुभव क्षेत्र भी लॉन्च किया था; और यह देश का पहला अनुभव क्षेत्र है।
राजा गार्डन पश्चिमी दिल्ली वोल्टास का एक महत्वपूर्ण बाजार है। राजा गार्डन ब्रांड की दुकान में एयर कंडीशनर, एयर कूलर, वाणिज्यिक रेफ्रिजरेटर, वाटर डिस्पेंसर, वाटर कूलर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और डिशवॉशर शामिल हैं, जिसमें वोल्टास और वोल्टास बेको उत्पादों की नई श्रेणी का एक अच्छी तरह से डिजाइन और नेत्रहीन प्रदर्शन है। शहर के केंद्र मे स्थित इस नई ब्रांड की दुकान वोल्टास के ब्रांड अनुभव और दृश्यता को बढ़ाएगी।