वैल्वोलिन ने लाॅन्च किया नया टीवी विज्ञापन ‘बच्चों जैसा जुनून’
- हमेशा ओरिजिनल बने रहने के जुनून के साथ ब्राण्ड लेकर आया नया टीवीसी
नई दिल्ली। प्रीमियम ब्राण्डेड लुब्रिकेन्ट्स एवं आॅटोमोटिव सर्विसेज़ के जाने-माने ब्राण्ड वैल्वोलिन क्युमिन्स प्रा. लिमिटेड ने अपने नए टीवी विज्ञापन ‘बच्चों जैसा जुनून’ का लाॅन्च किया है। अपनी 150 सालों की धरोहर को बनाए रखते हुए हमेशा आगे बने रहने तथा ओरिजिनल इनोवेशन्स पेश करते रहने के जुनून के साथ वैल्वोलिन यह नया टीवीसी लेकर आया है।
1866 में डाॅ जाॅन एलिस द्वारा स्थापित वैल्वोलिन आटोमोटिव उद्योग में अग्रणी रहा है एवं आधुनिक प्रोडक्ट्स के साथ अपनी स्थिति को और मजबूत बनाता रहा है। वैल्वोलिन की अनुभवी आर एण्ड डी टीम के विशेषज्ञ पूरे जोश और जुनून के साथ आधुनिक आटोमोटिव तकनीकों पर काम करते हैं ताकि बदलते समय के साथ वे अपने प्रोडक्ट्स को और बेहतर बना सकें तथा उपभोक्ताओं को ओरिजिनल इंजन आयॅल का बेजोड़ अनुभव प्रदान कर सकें।
कंपनी के इनोवेशन्स पर रोशनी डालते हुए यह विज्ञापन दर्शाता है कि किस तरह वैल्वोलिन बच्चों जैसे उत्साह, जोश एवं उत्सुकता के साथ अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। ओरिजिनेलिटी की बात करें तो बच्चों से बेहतर इसका उदाहरण कोई और नहीं हो सकता, क्योंकि वे हमेशा इनोवेट और एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं। वैल्वोलिन भी ठीक इसी तरह के जोश और उत्साह के साथ इनोवेट करते हुए आधुनिक प्रोडक्ट्स लेकर आता है। इस विज्ञापन को सभी लोकप्रिय जीईसी, न्यूज़ चैनलों एवं डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर प्रसारित किया जाएगा।
‘‘समय के साथ बदलते रहना, लेकिन ओरिजिनल बने रहना’ यही हमारा मूल दृष्टिकोण है। कई सालों से हम इसी जोश और जुनून के साथ अपने उपभोक्ताओं का भरोसा जीतते आएं हैं। हम भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते लुब्रिकेन्ट्स ब्राण्ड्स में से एक हैं। हमारा यह नया विज्ञापन ‘बच्चों जैसा जुनून’ उपभोक्ताओं द्वारा ब्राण्ड पर 150 सालों के भरोसे को दर्शाता है।’’ संदीप कालिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, वैल्वोलिन क्युमिन्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा।
‘‘हमारा नया विज्ञापन निरंतर इनोवेट करने के वादे को दर्शाता है, पिछले 150 सालों से हम इसी वादे को पूरा करते आए हैं। समय के साथ उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए हम नई टेक्नोलाॅजी से युक्त सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट लेकर आते हैं। हमारा यह जुनून और उत्सुकता ठीक बच्चों के जोश के जैसा है और ब्राण्ड के इसी दृष्टिकोण के साथ हम ओरिजिनल इंजन आयल पेश करते हैं।’’ इप्शिता चैधरी, चीफ़ मार्केटिंग आफिसर, वैल्वोलिन क्युमिन्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा।
‘‘वैल्वोलिन को दुनिया भर में ओरिजिनल इंजन आॅयल के रूप में जाना जाता है। हम भारतीय उपभोक्ताओं पर कुछ ऐसा प्रभाव उत्पन्न करना चाहते थे, जो उन्हें खूब लुभाए। इस विज्ञापन के माध्यम से हम उन्हें बताना चाहते हैं कि निरंतर इनोवेट करते रहने का जुनून ही ब्राण्ड को सबसे अलग और ओरिजिनल बनाए रखता है। जिस तरह बच्चे किसी भी काम को पूरी लगन के साथ करते हैं, ठीक उसी जुनून और उत्साह के साथ वैल्वोलिन भी हमेशा ओरिजिनल बने रहने की कोशिश करता है और हर आटोमोबाइल के लिए सर्वश्रेष्ठ इंजन आॅयल उपलब्ध कराता है।’’ अर्जुना गौर, एक्ज़क्टिव क्रिएटिव डायरेक्टर, लियो बरनेट इंडिया ने कहा।
वैल्वोलिन को दुनिया भर के 140 से अधिक देशों में इसके सर्वश्रेष्ठ उत्पादों और सेवाओं के लिए जाना जाता है। दुनिया का पहला रेसिंग आयल, पहला सिंथेटिक ब्लैंड और पहला हाई माइलेज मोटर आयल पेश करने वाला वैल्वोलिन हमेशा से आधुनिक तकनीकों पर ध्यान केन्द्रित करता रहा है और आटोमोटिव, निजी परिवहन, कमर्शियल एवं ओद्यौगिक उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों के अनुसार आधुनिक इंजन आॅयल उपलब्ध कराता रहा है।