वीकेंड लॉकडाउन लगाए जाने का पूर्णतया दुकानदारों ने की दुकानें बंद

राज्य

अमित पाठक (मिहींपुरवा/बहराइच)। सरकार द्वारा सप्ताहिक वीकेंड लॉकडाउन लगाए जाने का पूर्णतया मिहींपुरवा कस्बे में दुकानदारों ने दुकानें बंद कर नियम का पालन किया ।

कस्बे में दुकान बंद होने की वजह से पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा केवल आवश्यक वह जरूरी लोगों का आना-जाना रहा ।

पुलिस प्रशासन द्वारा मिहींपुरवा कस्बे में भी वीकेंड लॉक डाउन का पालन कराया गया जिसमें महामारी अधिनियम के तहत जिन लोगों को थूकते पाया गया उनके ऊपर ₹500 जुर्माना लगाया गया और मास्क ना लगाने वालों पर ₹100 का जुर्माना लगाया गया जुर्माना लगने वालों पर दोबारा मास्क न लगाने पर ₹500 का जुर्माना ठोका जाएगा।

केवल मेडिकल की दुकाने कस्बे में खुली रही इसके अलावा होटल चाय पान सब्जी व सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। कोविड महामारी में लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए अपने सभी प्रतिष्ठान बंद रखें

रविवार को कस्बे से लगी हुई परवानी गौढी में जानवरों की बाजार लगती थी जिसमें कस्बे के अलावा बाहरी दुकानदार भी अपनी दुकानें लगा कर अपनी जीविका चलाते थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments