विस्तारा, स्पाइसजेट सहित चार बड़ी एयरलाइंस के खिलाफ मामला दर्ज

राज्य

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने चार प्रसिद्ध एयरलाइंस के खिलाफ कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें चारों एयरलाइंस ने महाराष्ट्र से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के के दौरान यात्रियों से नेगेटिव कोविड-आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच नहीं किया था। सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। दिल्ली सरकार ने इन चारों एयरलाइंस—इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट और एयर एशिया के खिलाफ दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कराया है। बता दें कि 10 अप्रैल को दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए कोविड गाइडलाइंस में संशोधन कर नई गाइडलाइंस में कई पाबंदियां लगा दी थी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments