विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर शहर की ब्लडसेवक संस्था हुई सम्मानित

चंडीगढ़ – पूरे विश्व में 14 जून को रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें सामाजिक रूप से समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना है एवं स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना है।

इसी मुहिम से जुड़ी हुई चंडीगढ़ की संस्था ‘ब्लडसेवक’ पिछले कई सालों से निरंतर रूप से स्वैच्छिक रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, संस्था रोजाना ट्राइसिटी के अलग-अलग अस्पतालों की ब्लड की जरूरतों को पूरा कर रही है।

इस कोरोना की महामारी में संस्था ने 1000 लाइव ब्लड डोनेशन करा कर ना जाने कितनी जिंदगियों को बचाया है।

संस्था की लगन को देखते हुए विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में मोहाली में स्थित आई वी वाई हॉस्पिटल के डॉक्टर वरुण हटवाल, डॉ निधि, डॉ अनामिका, डॉ अभिषेक, ममित शर्मा द्वारा संस्था को सम्मानित किया गया एवं जीरकपुर में स्थित एमकेयर हॉस्पिटल ने भी संस्था को सम्मानित करके उनका मान सम्मान किया।

संस्था के चेयरमैन ‘राकेश शर्मा’ का कहना है कि उनकी यह संस्था पिछले कई वर्षों से रक्त की कमी को दूर करने के लिए कई रक्तदान शिविर का आयोजन भी कर चुके हैं एवं रोजाना निरंतर रक्तदाता भी भेजे जाते हैं जिससे इमरजेंसी में जरूरतमंद मरीजों की मदद हो पाती है ।

संस्था के कोऑर्डिनेटर्स की सहायता से इस सेवा को रोजाना चलाया जा रहा है जिसमें मुख्य भागीदारी अमनदीप सिंह, दीपक, शुभम शर्मा, परविंदर सिंह खालसा, संदीप कुमार, नीतीश देवगन, संदीप गुप्ता, राजन रिंकी, अभिषेक सुदन, मनीक शर्मा, मुकेश गुप्ता, कृपाल सिंह, प्रिंस, हैप्पी सुखीजा, अभिषेक सैनी, अयूब खान, निर्मल ठाकुर, आदित्य राजपूत, दीपांशु मोंगा, अभिनंदन, आमोद सिन्हा, हार्दिक, माधव, प्रकाश एवम मोहाली की एनजीओ एंपावरिंग हैंड्स फाउंडेशन का मुख योगदान रहा है चाहे वो रक्त सेवा हो या फिर राशन सेवा, ब्लडसेवक संस्था हमेशा आगे भी जरूरतमंदों की रक्त सेवा करती रहेगी।

Related Articles

Back to top button