विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह एक्टिव मूड में

घोसी (मऊ)। आगामी 7 मार्च को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह एक्टिव मूड में दिख रहा है। बूथों के निरीक्षण के साथ साथ शत प्रतिशत मतदान के मिशन को लेकर गुरुवार को कानूनगो, लेखपाल सहित तहसील कर्मियों ने बनकर आये मतदाता पहचान पत्र को लिफाफे में भरकर मतदाताओं के पते पर भेजने का काम किया। हज़ारों की संख्या में बनकर आये मतदाता पहचान पत्र को तहसील कर्मियों ने सामूहिक रूप से लिफाफे में भरकर रजिस्टर्ड डाक से मतदाताओं के पते पर भेजा।
इस अवसर पर कानूनगो कतवारू यादव, चन्द्र शेखर सिंह, सुधाकर प्रसाद, लेखपाल, राजेश सिंह, आशीष वर्मा, रानू बरनवाल, अजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button