विद्यालय में मनाया गया धूमधाम से गणतंत्र दिवस
संवाददाता/ श्रीदत्तगंज/ बलरामपुर- जिला बलरामपुर के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र श्रीदत्तगंज के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में बड़े ही धूमधाम के साथ 26 जनवरी एवं 72 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया विद्यालय के प्रधानअध्यापिका रीना दुबे के द्वारा बालिकाओं को 26 जनवरी एवं 72 में गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
बालिकाओं ने अनेक सुंदर कार्यक्रम भी किया विद्यालय के प्रधानध्यापिका ने बताया कि हमारा भारत देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था लेकिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। इसीलिए आज हम भारत वासी लोग इस पावन पर्व को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ बनाते हैं और यह भी बताया कि हमारे देश का संविधान लिखने में 2 साल 11 महीने 18 दिन की कड़ी मेहनत के बाद हमारे देश का संविधान सुंदर अक्षरों में इतिहास में दर्ज हुआ इस पावन अवसर पर कोकिला चौधरी, वंदना त्रिपाठी, सुमन देवी, सरस्वती एवं समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।