विकास अग्रवाल आईसीसी के अध्यक्ष बने
नई दिल्ली। रूपा & कंपनी लिमिटेड के प्रेसिडेंट तथा नियो मेटालिक्स लिमिटेड के डायरेक्टर विकाश अग्रवाल को इंडियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स (आईसीसी) का अध्यक्ष चुना गया है। श्री अग्रवाल ने आईसीसी के 92वें वार्षिक आम सभा के दौरान अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला।
श्विकाश अग्रवाल ने अपनी अंतर्दृष्टि, इनोवेशन और उद्यमशीलता के माध्यम से व्यवसाय के लिए ग्राहक-उन्मुख दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया है। उन्होंने अपनी दूरदृष्टि और व्यापारिक कुशलता से रूपा एंड कंपनी लिमिटेड के कुछ सबसे सफल, प्रीमियम, लाइफस्टाइल ब्रांडों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है।
श्री अग्रवाल की मेंटरशिप में, ब्रांड मैक्रोमैन एम-सीरीज़ को 2015 में “विश्व का सबसे बड़ा ब्रांड्स-एशिया और जीसीसी अवार्ड” से सम्मानित किया गया। मैक्रोमैन एम सीरीज़ और सॉफ्टलाइन ने ‘ब्रांड विज़न समिट 2018-19 में एक्स्ट्राऑर्डिनियर अवार्ड’ तथा मलेशिया में ‘प्रतिष्ठित ब्रांड ऑफ एशिया 2019 अवार्ड’ भी जीता है। रूपा ग्रुप देश में होजरी उत्पादों का सबसे बड़ा निर्माता के रूप में ‘द लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में रिकॉर्ड 14 बार अपना नाम दर्ज किया है।
श्री अग्रवाल ने प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता से स्नातक किया और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, अमेरिका के छात्र भी रहे है।