वाहन चेकिंग अभियान के तहत एआरटीओ ने काटा चालन
संवाददाता/एटा। सोमवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हेमचंद्र गौतम के नेतृत्व में यातायात पुलिस के सहयोग से कई मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
संयुक्त चेकिंग अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हेमचंद्र गौतम, यात्री मालकर अधिकारी अभिनव चौधरी व राजेश यादव एआरएम यूपीएसआरटीसी द्वारा एटा-अलीगंज मार्ग, एटा-कासगंज व एटा-टूंडला मार्ग पर चेकिंग के दौरान काली फिल्म 26 वाहनों की चेक की गईं जिसमें 4 वाहनों से काली फिल्म उतरवाई गयी तथा 12 वाहनों को हूटर लगे होने पर चेक किया गया।
अनाधिकृत संचालन/रोड टैक्स/ रोडवेज कलर तथा अन्य अभियोगों में 2 बसे निरुद्ध की गई तथा 2 बसों का चालन किया गया। इसके साथ ही एआरटीओ हेमचंद्र गौतम ने बताया 20 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह लगातार मनाया जाएगा जिसके तहत जनसामान्य को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी जो यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर वाहन दौड़ाते हैं।
इस अवसर पर यातायात पुलिस उपनिरीक्षक बासुदेव सिंह, ध्यान पाल सिंह, राजेश, अनिल, हरीशंकर प्रवर्तन कर्मी सहित आधा दर्जन यातायात पुलिसकर्मी उपस्थित थे।