वाम प्रतिनिधियों ने मंगोलपुरी दिल्ली पुलिस के एसएचओ मुलाकात की
नई दिल्ली। 14 फरवरी को वामदलों (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), अखिल भारतीय फ़ारवर्ड ब्लाक, आरएसपी, सीपीआई (माले) आरजेड़ी तथा अन्य दलों के एक प्रतिनिधि मंडल मंगोलपुरी दिल्ली पुलिस के एसीपी की उपस्थिति में एसएचओ से मिला तथा मंगोलपुरी की हालात पर चर्चा की तथा हर हालत में सांप्रदायिक दंगे को रोकने के उपायों पर सुझाव दिये।
प्रतिनिधि मंडल में रामपाल, मुकेश कश्यप, ब्रज भूषण तिवारी, राजेश कश्यप, शिवकुमार, ठाकुर बलबीर सिंह, देश राज, इनामुल हक़, देशराज, सलीम आदि 20 नेताओं का , जिनको उन्होंने माना तथा दिल्ली पुलिस के उक्त अधिकारियों ने सभी नेताओं को भरोसा दिलाया कि उन्होंने 2500 पुलिस कर्मियों को मंगोलपुरी में तैनात किया है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में दिल्ली पुलिस सक्षम है।
विदित है कि दिनांक 10-2-2021 को आपसी झगड़े में रिंकूँ शर्मा नाम के एक युवक कि हत्या हो गई थी तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा कई सांप्रदायिक संगठन मिलकर तभी से इस झगड़े को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में है और मंगोलपुरी में स्थिति तनावपूर्ण है।