वर्चुअल साहित्य समारोह दिल्ली में होगा आयोजित

देश—विदेश

नई दिल्ली। देश के युवाओं में पढ़ने और लिखने की आदतों को विकसित करने और रचनात्मक भावना का जश्न मनाने के उद्देश्य से फीनिक्स टी एम क्लब की पहल पर “राइट विद अस” अपने “फीनिक्स लिटरेचर फेस्टिवल 2021” के दूसरे ऑनलाइन संस्करण का आयोजन 13 से 15 अगस्त तक करेगा। इस फेस्टिवल में एक ओर साहित्यकारों, लेखकों और विचारकों के साथ कार्यशालाएं, पुस्तक विमोचन, चर्चाएँ और सत्र होंगे और दूसरी ओर पुस्तक समीक्षाएं और कहानी वाचन होगा।

इस फेस्टिवल में भारत के भीतर और बाहर साहित्य की दुनिया में रचनात्मक विचारकों के साथ बातचीत करने के लिए, उत्सव में 25 सत्र होंगे और इसमें 50 से अधिक लेखक, फिल्म निर्माता और प्रकाशक भाग ले रहे हैं। जिनमें अयान, मंजरी, सुहैल, हरितोष, परमजोत, अंकुर, अबू, केतन भगत, इंद्रनील, उदय सिंह, संदीप कौशिक,एकता, प्रीती, आदित्य, आनंदिका, सुजाता, वाणी, श्रद्धा, रमेश मेनन, दीपांकर, सौगंद, सायन, श्वेता, डॉ अंजुम, डॉ प्रीत गिल, मानस, आरती, ललिता, डेमन, आरती, दर्शन, नील, शुचि, जय, विवेक, अनिल, अश्विनी, कोशा, गीतांजलि, मेयर, नताशा, डेवनीश, दिनेश, रवि, सिद्धार्थ, मंजरी, विजयलक्ष्मी, नीना, मनीष, पंकज, डॉ प्रेम कुमार, मोनिका और मुकेश आदि वक्ता भाग लेंगे।


आयोजकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए समर्पित स्वयंसेवकों की एक मजबूत टीम काम कर रही है। इस महोत्सव में 30 से अधिक कहानी और पुस्तक समीक्षा प्रस्तुत की जाएगी। सत्र के मॉडरेटर में मंदाकिनी, वंदिता, स्मिता, चेतन, सुमित, रोहन, गणेश, मोहन, आदित्य, रिया, राहुल, उमाशंकर, नीना, कविता, श्वेता, आदित्य, देवी, मानसी और निशा शामिल हैं। यह कार्यक्रम सभी आगंतुकों के लिए भाग लेने के लिए स्वतंत्र रूप से खुला है।

इस फेस्टिवल के आयोजन में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, स्टार्टअप जॉब.इन, कर्मा फाउंडेशन, अहमदाबाद बुक क्लब, द इटरनल क्वेस्ट, राइट विथ यूएस बुक क्लब, गावक्ष – एनजीओ, व्हाई लाइफ फाउंडेशन, लीडर्स आर रीडर्स बुक क्लब, साउथ दिल्ली टी एम क्लब, फीनिक्स टी एम क्लब, दिल्ली एडवांस टी एम क्लब, माना आर्ट्स और द वीकली शो आदित्य भी सहभागी हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments