लावा ने लॉन्च किया MyZ- दुनिया का पहला ‘मेड-टू-ऑर्डर’ फोन
नई दिल्ली: #ProudlyIndian लावा ने दुनिया के पहले स्मार्टफोन MyZ के लॉन्च की घोषणा की- जिसे कस्टमाइज़ किया जा सकता है और उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुसार अपग्रेड भी किया जा सकता है। MyZ को अनूठे तरीके से डिजा़इन किया गया है जिससे उपभेक्ता अपनी ज़रूरत के अनुसार खरीद से पहले (MyZ के रूप में) अपने फोन को कस्टमाइज़ कर सकेंगे। ये स्मार्टफोन अब कई विकल्पों जैसे RAM, ROM, फ्रन्ट कैमरा, रियर कैमरा और फोन कलर बदलना या बढ़ाना आदि के साथ 66 अनूठे तरीकों से कस्टमाइज़ किए जा सकते हैं।
दुनिया का पहला ‘मेड-टू-ऑर्डर’फोन
स्मार्टफोन उद्योग तथा उपभोक्ताओं के लिए इनकी उपयोगिता को नए आयाम देने के प्रयास में लावा ने स्मार्टफोन्स के लिए अनूठी ‘मेड-टू-ऑर्डर’ अवधारणा पेश की है, जिसके द्वारा उपभोक्ता 2 जीबी, 3 जीबी, 4 जीबी या 6 जीबी RAM में से चुनाव कर इसे 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी त्व्ड के साथ मिक्स एन मैच कर सकते हैं। इसके अलावा आप ड्यूल (13+2MP) या ट्रिपल रियर कैमरा (13+5+2MP), 8 एमपी या 16एमपी सेल्फी कैमरा में भी चुनाव कर सकते हैं। अगर कलर की बात करें, तो लावा ज़ैड सीरीज़ का आपका अपना वर्ज़न- MyZ तैयार है, इसमें आप अपनी पसंद का कलर चुन सकते हैं। आप लावा के ई-स्टोर www.lavamobiles.com पर इस ‘मेड-टू-ऑर्डर’ डिवाइस के लिए ऑर्डर कर सकते हैं और खास आपके लिए बना, अनूठा स्मार्टफोन आपको डिलीवर कर दिया जाएगा।
बड़ा इनोवेशन- खरीद के बाद अपनी ज़रूरत के अनुसार फोन को करें अपग्रेड
इनोवेटिव कस्टमाइज़ेशन यहीं पर नहीं रूकता। लावा ने उपभोक्ताओं की एक और बड़ी समस्या को हल कर दिया है। उपभोक्ताओं के बदलते व्यवहार की बात करें तो, वे ज़्यादा RAM/ROM फीचर्स के साथ अपने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं। ऐसे में उपभोक्ता के पास ज़्यादा फीचर्स से युक्त नया फोन खरीदने के अलाव कोई विकल्प नहीं होता और उन्हें नए फोन की पूरी लागत का खर्च उठाना पड़ता है। किंतु अब ऐसा नहीं होगा।
लावा के Z-up के साथ उपभोक्ता लावा सर्विस सेंटर जाकर अपने फोन के RAM और ROM को अपग्रेड कर सकते हैं। ऑन-द-स्पॉट अपग्रेड की बात करें तो उपभोक्ता अपने नज़दीकी सर्विस सेंटर का अपॉइन्टमेन्ट बुक कर सकते हैं और अपग्रेडेड कम्पोनेन्ट्स का शुल्क चुकाकर आसानी से अपने फोन को अपग्रेड कर सकते हैं।
MyZ & Z up सीरीज़ मीडिया टेक हेलियो जी 35 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से पावर्ड है और इसमें स्टॉक एंड्रोइड 10 यूज़र इंटरफेस है जो ब्लोटवेयर से रहित शुद्ध एंड्रोइड अनुभव प्रदान करता है। हार्डवेयर की बात करें तो फोन वॉटर ड्रॉप नोच, 6.5’’ इंच (16.55 सेंटीमीटर) के एचडी प्लस डिस्प्ले, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन की 5,000 mAH बैटरी पूरे दिन चलती है और यह टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। सम्पूर्ण रेंज मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाईड है जो डिवाइस को बेजोड़ मजबूती देता है।