
लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न
|
चन्दौली: मुग़लसराय स्थित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में गहमा- गहमी और हंगामे के बीच छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न होने के बाद मतगणना भी पूरा हो गया है।
इस दौरान अपने प्रतिद्वंदियों को हरा कर आज़ाद सिंह ने छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा लिया।

वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल कुमार, महामंत्री पद के लिए अम्मार सिद्दीकी तथा पुस्तकालय मंत्री के लिए बाबू भारती को विजय घोषित किया गया।
बुधवार के सुबह आठ बजे से ही कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रसंघ चुनाव का मतदान शुरू हुआ और अपने निर्धारित समय तक कुल 52 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद करीब 3 बजे से मतगणना शुरू हुई और शाम को विजेताओं के नामों का घोषणा कर दिया गया।

वहीं सुरक्षा दृष्टि से पुलिस दिन भर चौकस दिखी।आपको बता दें कि चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार, उपाध्यक्ष के लिए पांच, महामंत्री के लिए चार, पुस्तकालय मंत्री के लिए दो, कला संकाय प्रतिनिधि पद के लिए 16 व वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए एक प्रत्याशी मैदान में थें।
छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग मतदान स्थल बनाए गए थें। वहीं महाविद्यालय परिसर के भीतर प्रत्याशियों के लिए एक अलग से घेरा बनाया गया है। सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी तैनात थी।