लायन्स क्लब के सहयोग से आईपैक्स भवन में कम्प्यूटर कोचिंग केन्द्र का शुभारंभ
संवाददाता (दिल्ली) टैक्नीकल नोलिज फार ऑल लायन्स क्लब दिल्ली किरण प्रान्त321- की सेवा परियोजना के अन्तर्गत आईपैक्स भवन वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से आईपैक्स भवन में कम्प्यूटर कोचिंग केन्द्र का शुभारंभ सहायक पुलिस आयुक्त श्री नीरव पटेल के कर कमलों द्वारा हुआ इस अवसर पर हिसार हरियाना से पधारें प्रान्तपाल 2022-23 श्री एस.पी गोयल,वाईस डिस्टिक गर्वनर लायन अशोक मनचन्दा पूर्व प्रान्तपाल राजीव अगवाल विशेष रुप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन एस.जयरमन व लायन प्रमोद अग्रवाल ने की। अपने स्वागत भाषण में श्री जयरमन ने सेवा कार्यो रक्तदान षिविर,वैक्सीनेषन कैम्प,मधुमेह जाॅच षिविर, उपयोगी वस्त्र वितरण तथा वद्व आश्रम में भोजन वितरण पर प्रकाष डालते हुये कहा पिछलें ढाई वर्षो में कोरोना काल के कारण यह केन्द्र बंद था। इसे जनहित में अब शुरू किया जा रहा है। चार कम्प्यूटर से यह केन्द्र आरम्भ किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर दो और कम्प्यूटर बढा दिये जायेंगे।
सभा को सम्भोधित करते हुये वाईस डिस्टिक गर्वनर लायन अशोक मनचन्दा ने बधाई देते हुये घोषणा की एक कम्प्यूटर केन्द्र को उनकी ओर से तीन दिनों में पहुंच जायेगा। आईपैक्स भवन के महामंत्री श्री बलदेव गुप्ता ने भी एक कम्प्यूटर देने की घोेषणा की, डिस्टिक गर्वनर श्री एस.पी गोयल, ने अनेक जन हितकारी सेवाओं की घोेषणा की तथा शिक्षा में स्कोलर शिप देने हेतु 50 लाख का कोेष घोेषणा की।
मुख्य अतिथि आई.पी.एस श्री नीरव पटेल ने कहा कि सेवा कार्य निष्चित रुप से अभिनन्दनीय है।मै दिल्ली पुलिस की ओर से बधाई देता हूॅं। दिल्ली पुलिस ने वायु के नाम से इसी तरह कल्पना के साथ योजना है। भूख सबसे बड़ी समस्या है जो अपराध को बढावा देती है आप कम्प्यूटर कोचिंग केन्द्र में उन्हे षिक्षित कर रोजगार के लिये प्रषिक्षित कर रहे है। मै आपके रक्तदान शिविर में भी आया था आप अच्छा कार्य कर रहें है। मै सदैव चाहे जहाॅं रहुॅं आपके सम्पर्क में रहुगा मेरे लायक, दिल्ली पुलिस के लायक कोई भी सेवा होगी उसे उपलब्ध करवाने में हम पूरा प्रयास करेंगे। सभा संचालक लायन सुरेश बिन्दल ने बताया कि लायन्स क्लब द्वारा 365 दिन मधुमेह जाॅंच केन्द्र आरम्भ करने की योजना है।
केन्द्र की सफलता की कामना हेतु लायन प्रमोद अग्रवाल ने कहाॅं कि भवन की ओर से हर सम्भव सहायता की जायेगी, वे स्यमं भी इस केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। लायन सुरेश बिन्दल ने कहाॅं आज का युग टैक्नौलाॅजी का हैं। जीवन के प्रत्येक पड़ाव में, खरीद में, बिक्री तक, फेसबुक, वाटसप, ईमेल, तथा अन्य प्रकार के एप पर होती है यह कैम्प बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक सोमवार से षनिवार प्रातरू 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक वातानुकूलित कक्ष में चलाया जायेगा।
इस अवसर पर सर्व श्री जे.के आनन्द, सत्येन्द्र अग्रवाल, सुरेष मित्तल, डा.अन्जली गुप्ता, इन्दु रवन्ना, संजय अग्रवाल, महेश मित्तल, संजय गुप्ता टिटरी, जी.सी.गुप्ता, सुनील हांडा, भरत भूषण गुप्ता, मदन खत्री, भुपेन्द्र तिवारी, अनिल माथुर, महेश मित्तल, योगेन्द्र बंसल, एस.एन माथुर, ज्योति गौतम, वी.एम.अग्रवाल, सुरेन्द्र त्यागी, मितिन गर्ग, संजीव गौतम, अषोक अग्रवाल, राजीव सगंल, शिव कुमार बंसल, भगवान दास बंसल, राजीव गुप्ता, मनोज शर्मा,पी.पी.जैन, मोनिका भार्गव, प्रदीप जाली वाला, चन्द्रषेखर गुप्ता, हेमन्त गुप्ता, अषोक अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, सुश्री इन्द्रणी माथुर, सुभान्गी माथुर, यादि गणमान्य महिला पुरुष उपस्थित थे।