लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या मामले में राजपाल महोदय के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  • जिलाध्यक्ष ने किसानों व पत्रकारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा व नौकरी देने की कही बात


एटा (कपिल पाराशर आशू/राजीव मिश्रा) लखीमपुर खीरी में किसानों की बर्बरता पूर्वक की गई हत्या के बाद आक्रोशित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने आज राजपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

आपको बता दें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शराफत हुसैन उर्फ काले व जिला उपाध्यक्ष सुमंत उर्फ फाटे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक ज्ञापन राज्यपाल महोदय के नाम जिला अधिकारी को सौंपा जिसमें उन्होंने कहा  कि लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को किसानों के ऊपर भारत सरकार के गृहमंत्री राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा द्वारा किसानों को सड़क पर पड़ी हुई सब्जी की तरह कुचला गया यह मानवता को निहायत ही शर्मसार करने वाला कृत्य है ।

वही समाज को आईना दिखाने वाले पत्रकार रमन कश्यप को भी अपनी जान गवानी पड़ी ऐसी स्थिति में पत्रकारों में रोष व्याप्त है प्रसपा जिलाध्यक्ष ने किसान एवं मीडिया कर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये व सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुये साथ ही आशीष मिश्रा के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की बात कही तथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाने की मांग राजपाल महोदय से की है।

Related Articles

Back to top button