लंबित शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

संवाददाता/  गोण्डा।   आयुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव ने आज पुलिस महानिरीक्षक डॉ० राकेश सिंह के साथ जनपद बहराइच के तहसील कैसरगंज में आयोजित तहसील समाधान दिवस का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा समाधान दिवस में उपस्थित लोगों की शिकायतें भी सुनकर उसके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। अधिकारी द्वय ने इस अवसर पर कानून व्यवस्था, जिला बदर की कार्यवाही, थाना व तहसील समाधान दिवस के लंबित मामलों का निस्तारण, मिशन शक्ति तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से त्वरित निस्तारण किया जाए ताकि शिकायतों का निस्तारण शेष न रहे।

इस अवसर पर आयुक्त ने उप जिलाधिकारी कैसरगंज के कोर्ट का निरीक्षण भी किया।आयुक्त के समक्ष तहसील समाधान दिवस में ग्राम अगनापार, विकासखंड फखरपुर के सतीश चंद्र ने शिकायत  की, कि उनके यहां ग्राम प्रधान व बीएलओ के साजिश से नाबालिक व गलत मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज किया गया है तथा आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी उसका निस्तारण नहीं किया गया है। इस मामले में आयुक्त ने एसडीएम कैसरगंज को निर्देशित किया कि वे प्रकरण की जांच करा कर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। थाना कैसरगंज के अंतर्गत लोखरियन पूरवा के तीरथ राम पुत्र श्री मतई ने शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि खेत के पैमाइश के बाद भी विपक्षी गण उनका खेत नहीं छोड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button