रोसारी ट्राइस्टार इंटरमीडियरीज का अधिग्रहण करेगी

बिजनेस
  • रणनीतिक अधिग्रहण से स्‍केल बढ़ेगा और व्‍यावसायिक सहक्रियाएं होंगी
  • प्राथमिक रूप से पर्सनल केयर सेगमेंट प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो बढ़ाया; क्रॉस-सेलिंग अवसरों को आसान बनाने के लिए बाजार में मौजूदगी बढ़ाई

नई दिल्ली: रोसारी बायोटेक लिमिटेड (रोसारी, कंपनी) जो कि विभिन्‍न इंडस्‍ट्रीज के ग्राहकों को इंटेलिजेंट एवं सस्‍टेनेबल समाधान प्रदान करने वाली स्‍पेशियाल्‍टी केमिकल्‍स निर्माता है, ने आज घोषणा की कि इसके बोर्ड ऑफ डाइरेक्‍टर्स ने ट्राइस्‍टार इंटरमीडियरीज प्राइवेट लिमिटेड (ट्राइस्‍टार इंटरमीडियरीज, कंपनी) के अधिग्रहण का अनुमोदन कर दिया है।

समझौता और संबंधित शर्तों के अनुसार, रोसारी, ट्राइस्‍टार इंटरमीडियरीज की 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी का अधिग्रहण करेगा। 76 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी का अधिग्रहण ट्रांजेक्‍शन पूरा हो जाने पर किया जायेगा, और शेष 24 प्रतिशत का अधिग्रहण अगले 3 वर्षों में होगा। ट्रांजेक्‍शन का कुल उद्यमीय मूल्‍य 120 करोड़ रु. है। रोसारी की योजना कैश ऑन बैलेंस शीट के जरिए निवेश के लिए वित्‍त मुहैया कराने की है और कंपनी द्वारा इसकी फंडिंग के लिए कोई कर्ज नहीं लिया जायेगा।

वर्ष 1998 में स्थापित ट्राइस्टार इंटरमीडिएट्स, उच्च तकनीक आसवन सुविधाओं के साथ परिरक्षकों, अरोमा वित्‍त वर्ष 2021 में, ट्राइस्‍टार इंटरमीडिएट्स का राजस्‍व 110.5 करोड़ रु. रहा और इसका एबिटा 15.6 करोड़ रु. रहा। एबिटा मार्जिन 14.1 प्रतिशत रही और कर-पश्चात मुनाफा 10.4 करोड़ रु. रहा। वित्‍त वर्ष 2021 में, राजस्‍व में पर्सनल केयर सेगमेंट का योगदान लगभग 60 प्रतिशत रहा और राजस्‍वों में निर्यात का योगदान लगभग 53 प्रतिशत रहा।

बिजनेस अपडेट के बारे में एक संयुक्‍त बयान जारी करते हुए, मि. एडवर्ड मेनेजेज, प्रोमोटर एवं कार्यकारी चेयरमैन, और श्री सुनिल चारी, प्रोमोटर एवं मैनेजिंग डाइरेक्‍टर ने कहा, ”हमें ट्राइस्‍टार इंटरमीडियरीज के अधिग्रहण की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो कि हमारे लिए एक रणनीतिक एवं महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है।

संयुक्‍त क्षमताओं से तेजी से विकास बढ़ेगा और हम पर्सनल केयर एवं होम केयर सहित अन्‍य उच्‍च संभावनाशील उत्‍पाद श्रेणियों में आगे विस्‍तार कर सकेंगे। नये अंतर्राष्‍ट्रीय बाजारों, क्रॉस-सेलिंग अवसरों, टैलेंट एवं प्रौद्योगिकी जानकारी के बढ़ने से व्‍यावसायिक क्षमता भी बढ़ेगी।

यह अधिग्रहण हमारे बोर्ड द्वारा तय किये गये सभी परिचालन एवं वित्‍तीय मानकों के अनुरूप है। रोसारी और ट्राइस्‍टार इंटरमीडियरीज की साझी विरासत से आगामी महीनों में हमारे शेयरधारकों, ग्राहकों और कर्मचारियों का लाभ होगा।”

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments