रोपोसो ने कंटेन्ट क्रियेटर्स की खोज के लिये #MadeOnRoposo प्रतियोगिता की घोषणा की
नई दिल्ली: डिजिटल कंटेन्ट की भारी खपत स्वतंत्र एंटरटेनर्स के एक बड़े समूह को बढ़ावा दे रही है।
इसे ध्यान में रखते हुए, भारत के सबसे बड़े शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म रोपोसो ने सर्वश्रेष्ठ क्रियेटर्स की खोज के लिये एक देशव्यापी पहल की है।
#MadeOnRoposo एक अनोखा ऑनलाइन टैलेंट हंट है, जो अगले दो महीनों में देश के सबसे ओरिजिनल और बेहतरीन शॉर्ट वीडियो क्रियेटर्स की पहचान करेगा।
इस प्रतियोगिता का लक्ष्य देशभर के क्रियेटर्स को समान अवसर देकर और जाने-माने तथा कम प्रसिद्ध कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये एक वर्चुअल मंच देकर डिजिटल कंटेन्ट के मैदान को लोकतांत्रिक बनाना है।
#MadeOnRoposo के जज होंगे लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया, जानी-मानी निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान और प्रतिष्ठित कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा।
यह कार्यक्रम 13 अप्रैल 2021 से 12 जून 2021 तक चलेगा।
इस घोषणा पर टिप्पणी करते हुए, ग्लांस में मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट बिकाश चौधरी ने कहा कि, “आज भारत में ऐसे प्रतिभावान लोगों की भरमार है, जो अपनी रचनात्मकता के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करने के तरीके ढूंढ रहे हैं।
#MadeOnRoposo स्वतंत्र क्रियेटर्स को कुछ मौलिक और लोगों के लिये प्रासंगिक बनाने के लिये अपनी कुशलताओं को एकजुट करने का एक परफेक्ट मंच देता है।
इस टैलेंट हंट का प्रयास है मनोरंजन उद्योग में अपना रास्ता बनाने में क्रियेटर्स की मदद करना और उन्हें रोमांचक इनाम जीतने के अवसर भी देना।”