रोको महंगाई बाधों दाम, नहीं तो होगी नींद हराम के नारों के साथ प्रदर्शन
मढ़ौरा (सारण)। रोको महंगाई बाधों दाम, नहीं तो होगी नींद हराम के गगन भेदी नारों के साथ मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत ओल्हानपुर ग्राम के बजरंग चौक पर धरना का आयोजन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मढ़ौरा अंचल परिषद की ओर से किया गया। कार्यक्रम के अंत मे मोदी सरकार होश में आवो महगांई पर रोक लगाओ-के नारे के साथ प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका गया।
पूरे कार्य क्रम का नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव रामबाबू सिंह अंचल सचिव संजय कुमार सिंह सहायक अंचल सचिव भरत राय ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की तबाही के बीच कमरतोड़ महगांई बेरोजगारी से देश का जन जीवन त्रस्त है और लोग त्राही मांग कर रहे है।
मोदी सरकार की नीतियाँ इसके रोक थाम में नाकाम साबित हो रही है। उन्होने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीज़ल सस्ता है लेकिन भारत के बाजार में यह महंगा बिक रहा है।
दाल खाद तेल, दवाई की कीमतें आसमान छू रही है। हम इस आंदोलन के माध्यम से सरकार को चेतावनी दे रहे है कि वह इस महगांई को नियंत्रित करें अन्यथा पीड़ित जनगण कुछ भी कर सकते है जिसकी पूर्ण जबाब देही सरकार की होगी।
नेताओं ने अपने संबोधन में महगांई को रोकने, सभी लोगों के खाते में 7500 रुपया देने, प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज मुफ्त में देने, दवा,दाल,खाद्द,तेल आदि के काला बाजारियों को जेल के अंदर बंद करने की मांग की।
कार्यक्रम में रामबाबू सिंह, संजय कुमार सिंह,प्रो0 रजाक हुसैन, भरत राय, मिथुन कु,जामदार राय, मनोज कुमार,अजय कुमार,विकाश कुमार,विजय राय, शिवप्रसाद राय, संजीत सिंह,संजय कुमार,चंदन कुमार,उपेंद्र राय, मोहन कुमार,महेश कुमार,संतोष कुमार,मुख्य रूप शामिल थे।