रैपिड रेल का 30प्रतिशत काम पूरा स्पेस प्रहरी

गाजियाबाद ब्यूरो 
 दिल्ली से गाजियाबाद होकर मेरठ जाने वाले आरआर टीएस कोरिडोर का लगभग 30प्रतिशत काम पूरा हो गया है । रैपिड रेल के नाम से मशहूर इस रास्ते का साहिबाबाद  से लेकर दुहाई तक का काम 2023 तक पूरा हो जाएगा तथा दिल्ली से मेरठ जाने वाले 82 किलोमीटर लंबे रास्ते का मार्ग 2025 तक पूरा होगा।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वक्त ने आज पत्रकारों को साहिबाबाद से लेकर दुहाई तक तैयार किए जाने वाले रैपिड रेल मार्ग का भौतिक  दर्शन कराया तथा बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के अनुसार रैपिड रेल मार्ग का काम तेज गति से चल रहा है और तय समय सीमा में इसको पूरा कर लिया जाएगा। इस मार्ग में की लंबाई कुल 82. 15 किलोमीटर जिसमें एलिवेटेड लंबाई 70.5 किलोमीटर, भूमिगत लंबाई 11.5 किलोमीटर, दिल्ली में कोरिडोर का हिस्सा  लगभग 14 किलोमीटर और उत्तर प्रदेश में  68 किलोमीटर है। इसके अलावा दो मेंटेनेंस डिपो दुहाई और मोदीपुरम में होंगे। 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड का परिचालन 2023 से प्रस्तावित है।

दिल्ली से मेरठ तक पूरे कॉरिडोर का परिचालन 2025 से प्रस्तावित है ।इस परियोजना की लागत 30274 करोड़ होगी।    इस रेल मार्ग में कुल 24 स्टेशन होंगे जिसमें सराय काले खां ,न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर,दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ,मोदीनगर नार्थ, मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी ,शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी ,मेरठ सेंट्रल ,भैंसाली, बेगम पुल, एमआईएस कॉलोनी, दरौली मेट्रो, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम तथा मोदीपुरम डिपो होंगे। इस ट्रेन की सीट टू वाई टू होगी तथा 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।

Related Articles

Back to top button