रेल रोको आंदोलन के समर्थन में बिलासपुर जंक्शन के सामने किसानों—मजदूरों का 3 घंटे धरना प्रदर्शन
बिलासपुर। हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ के संयोजक श्याम मूरत कौशिक के नेतृत्व में राष्ट्रीय किसान आंदोलन के आव्हान पर बिलासपुर जंक्शन के सामने अनेक जन संगठनों एवम् कांग्रेस भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवम् आप पार्टी के नेताओ के साथ 12 से 3 बजे तक धरना प्रदर्शन किया।
आम सभा में देश के पीएम मोदी, कृषि मंत्री तोमर एवम् रेल मंत्री गोयल के खिलाफ भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी कर तीनो काले कानून वापस लेने, एमएसपी की कानूनी गारंटी देने, गैस पेट्रोल डीजल के दाम कम करने तथा देश के सभी लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को लाक डॉउन के पहले के किराया दरो पर चालू करने की मांग किए।
स्पेशल ट्रेन के नाम पर भारत की जनता को लूटना को बन्द करे, प. बंगाल में चुनाव है इसलिए वहां सभी लोकल ट्रेनों को सामान्य किराया में चला रहे हैं तथा जहां चुनाव नहीं है वहां पर ट्रेनों को तीन गुणा ज्यादा किराया में चलाया जा रहा है जिससे मोदी की जनता विरोधी नीति स्पष्ट रूप दिख रही है।
सभा को श्याम मूरत कौशिक, पवन शर्मा, नंद कश्यप, अभय नारायण राय, सुदीप श्रीवास्तव, अंबिका कौशिक, महेश दुबे, आशा सुबोध, ईश्वर सिंह चंदेल, लल्लन राम, रवि बनर्जी, नागेश्वर मिश्रा, युसुफ हुसैन, लखन सिंह, मो आसिफ भाभा, आरती त्रिपाठी, अजय राय ने संबोधित किया।