रुबीना को सोनाली ने बाहर देख लेने की धमकी दी, सलमान को आया गुस्सा
मुंबई। बिग बॉस 14′ के पिछले कुछ एपिसोड में सोनाली फोगाट का रवैया काफी बदला-बदला सा लग रहा है। हाल केएपिसोड में सोनाली ने तो हद कर दी। रुबीना डोलाइक को भद्दी गाली तो दी ही, उन्होंने घरवालों को भी धमकियां। निक्की तंबोली ने भी ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान के सामने सोनाली द्वारा दी गयी गली और धमकियों के बारे में बताया। ये सब सुनकर सलमान गुस्से में सोनाली फोगट की जमकर क्लास लगाई।
कलर्स के मेकर्स ने इसका प्रोमो की जारी किया है, जिसमें सलमान खान रुबीना दिलाइक को दी गाली के लिए सोनाली को लताड़ लगा रहे हैं और निक्की ने सोनाली द्वारा दी धमकी का जिक्र की। निक्की बताती है कि ‘सोनाली फोगाट धमकी दी कि मेरे बंदे तुमको बाहर देख लेंगे। मेरा ये पावर, मेरा वो पावर।’ यह सब सुनकर सलमान भड़क जाते हैं और सोनाली फोगाट से बोलते हैं, ‘बाहर की धमकी दोगी आप? क्या करोगी क्या आप, बताओ।’
सोनाली फोगाट भी थोड़ा गुस्से में आकर पलटकर सलमान को बताती है कि सलमान जी मैंने घर के बाहर की धार्मिक नहीं दी। किसको कहा मैंने, मुझे बता दीजिए, मुझे दिखा दीजिए।’ तब सलमान खान बोलते हैं, ‘जी दिखा चुके हैं हम।’
लेकिन सोनाली साफ इनकार कर देती हैं और बोलती हैं कि वह इसे नहीं मानतीं कि उन्होंने बाहर के लोगों को लेकर कुछ धमकी दी है। तब सलमान बोलते हैं, ‘आपके मानने या ना मानने से क्या होगा सोनाली जी। आपकी भी बच्ची देख रही है ये शो। ये आपके ऊपर सूट नहीं करता है।