राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

गाजियाबाद/सवांददाता।  एआरटीओ आरके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में आज 01 फरवरी 2021 को “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” कार्यक्रम के अंतर्गत ए एल टी, बस अड्डा गाजियाबाद पर बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों, चालकों एवं परिचालकों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कुल 70 चालकों/परिचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संगोष्ठी में यातायात नियमों की जानकारी, प्रतीक चिन्हों के विषय में चर्चा एवं नियमों के अनुपालन के लिए शपथ दिलाया गया। इस संगोष्ठी में वरिष्ठ एआरटीओ आरके सिंह,राघवेंद्र सिंह, यात्री कर अधिकारी संदीप जायसवाल सहित यूनियन के पदाधिकारी सुशील राणा, शिव चौधरी, भीष्म सिंह, प्रेम सिंह, कुंवर गुर्जर, लक्ष्मण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button