राष्ट्रीय वादी जनलोक पार्टी के बलवान ठाकुर ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया

पंचकूला (सचिन बराड़)। राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य)की टीम ने शिवरात्रि महापर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाया पहले शिवलोत्रिआ मंदिर में शीश नवाया आशीर्वाद लिया फिर बाबा बालक नाथ मंदिर देवल घाटी में शीश नवाया आशीर्वाद लिया।

उसके बाद मोरनी के मरोग गांव में शिव मंदिर में शीश नवाया और वहां सालाना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहें खेल को खेल की भावना से खेलें खेलते रहने से तंदुरुस्ती रहती है।

सरकार से अनुरोध करते हैं कि खेलने के लिए बच्चों को स्टेडियम की जरूरत होती है जो कि पिंजोर कहीं भी सरकार द्वारा स्टेडियम उपलब्ध नहीं करवाए गए जो कालका में स्टेडियम बना हैं। उसको आम जनता के लिए नहीं खोला गया सरकार से अनुरोध है कालका स्टेडियम को आम बच्चों के लिए भी खोला जाए ताकि बच्चे खेल कूद कर सकें इस मौके पर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के राष्ट्रीय सचिव बलवान ठाकुर, दशरथ कश्यप, दीपक शर्मा, अमित शर्मा,भूषण शर्मा, श्याम बत्रा, कपिल दत्ता,गुरचरण सिंह मागट, नितिन ठाकुर सभी साथ में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button