रामगढ़ का दूसरा भाकपा जिला सम्मेलन संपन्न
रामगढ (झारखण्ड़), 24 जनवरी 2021ः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का रामगढ़ जिला सम्मेलन भुरकुंडा में संपन्न हुआ। सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेन्द्र कुमार और राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता मौजूद थे। सम्मेलन में 41 सदस्यीय जिला परिषद का गठन किया गया। सम्मेलन में जिले के वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता जगलाल बेदिया ने लाल झंडा फहराकर और अपने संबोधन के साथ सम्मेलन की शुरुआत की।
सम्मेलन में शोक प्रस्ताव तेज नारायण करमाली ने प्रस्तुत किया। सम्मेलन तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडल की देखरेख में संपन्न हुआ। सम्मेलन का संचालन नरेश मंडल ने किया। सम्मेलन में बोलते हुए भाकपा राष्ट्रीय सचिव रमेन्द्र कुमार ने कहा कि रामगढ़ कुर्बानियों की धरती रही है। यहां महाजनी जुल्म के खिलाफ लड़ाई एवं मजदूर आंदोलन में कम्युनिस्ट पार्टी के साथियों ने शहादत दी है।
आज के इस सम्मेलन से हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि एक मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी रामगढ़ जिले में कैसे तैयार की जाए। आज कम्युनिस्टों पर चैतरफा हमले हो रहे हैं। अभी दिल्ली में होने वाले किसान आंदोलन के बारे में केंद्र सरकार ने यह खुलकर कहना शुरू कर दिया कि किसानों को भड़काने का काम कम्युनिस्ट लोग कर रहे हैं।
सम्मेलन में बोलते हुए झारखंड भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों और मजदूरों पर हमला बोल दिया है। नए कृषि कानूनों जिसे केंद्र सरकार कृषि सुधार कह रही है, इसके नाम पर देश के किसानों को गुलाम बनाने का षड्यंत्र सरकार कर रही है।
जिला सम्मेलन के अवसर पर रमेन्द्र कुमार, भुनेश्वर प्रसाद मेहता, महेंद्र पाठक, मंगल ओहदार, विष्णु कुमार, सुशील कुमार सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद, नगीना देवी, सुशील स्वतंत्र, नरेश मंडल, सीमा राय, मनोज महतो, नारायण प्रजापति, कमालुद्दीन, मनोज कुमार महतो, पोंचाई प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, मेवालाल प्रसाद, कय्यूम मलिक, रवीना खातून, बबलू राम, शराफत अंसारी, दुखन महतो, आजाद, साबिर अंसारी, अजय, संजू गोयनका, डाक्टर बी. एन. ओहदार, ललन सिंह, तेज नारायण करमाली, किशोरी गुप्ता, रोहन महतो, जगलाल सिंह, चंद्रभानु प्रताप, विनय झा, संतोष कुमार, दशरथ साहू, रामेश्वर महतो, रमेश कुमार, पप्पू कुमार, चंद्रचूर राय सहित जिले के चुने हुए प्रतिनिधि मौजूद थे।