राजू परमार बने राजस्थान शिक्षक संघ युवा धौलपुर के जिला सचिव

 धौलपुर (युसूफ खान)राजस्थान शिक्षक संघ युवा धौलपुर की ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार पंचायत समिति धौलपुर में प्रदेश संयोजक भागेंन्द्र परमार और जिला अध्यक्ष मनीष पहाड़िया के सानिध्य में ब्लॉक अध्यक्ष वीपी पोसवाल ने किया। ब्लॉक अध्यक्ष वीपी पोसवाल ने बताया ब्लॉक महामंत्री विक्रमजीत सिंह परमार, सभाध्यक्ष भगवान दास मीणा, संरक्षक विक्रम सिंह चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम, हरी किशन, उपाध्यक्ष अक्षय पाल सिंह, बालकृष्ण, सचिव जितेंद्र, मनोज, विजय, महिला मंत्री मिनी कुमारी, मिथलेश आदि को सर्वसम्मति से बनाया गया है।

इसके साथ ही जिला संयोजक मनोज मीणा ने जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामवीर शर्मा और जिला सचिव पद पर राजू परमार को नियुक्त किया है। ब्लॉक महामंत्री धौलपुर विक्रम जीत सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष मनीष पहाड़िया ने सभी को शपथ दिलाते हुए संघठन में कार्य करने की बात कही।

पुरानी पेंशन लागू करवाने हेतु आगामी समय में होने वाले आंदोलन में अधिक से अधिक अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार रहने की बात कही।राजेश ठाकुर ने बैठक में आए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान संघठन के प्रदेश संयोजक भागेन्द्र परमार, संभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर, जिला संयोजक मनोज मीणा, जिला महामंत्री मुकेश मीणा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामवीर शर्मा, विजय सिंह मीणा व्याख्याता, ब्लॉक अध्यक्ष धौलपुर वीपी पोसवाल, बाडी राजवीर पहलावत, भगवान दास मीणा, अक्षयपाल, मोहम्मद अकरम, हरी किशन, जितेंद्र, मनोज कुमार, राजू परमार, बालकृष्ण, विक्रम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button