रविकशन समेत पांच भोजपुरी स्टार की फिल्मों का मुहूर्त हुआ

मनोरंजन

मुंबई। कोरोना काल में शिथिल पड़ चुके काम अब धीरे—धीरे जोर पकड़ने लगे हैं। मनोरंजन की दुनिया में भी हलचढ़ बढने लगी है। इस बीच मुंबई में भोजपुरी सिनेमा जाने—माने अभिनेता रविकिशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ सहित पांच स्टार की फिल्मों का मुहूर्त हुआ है। भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री के लिए यह सुखद समय था जो एक साथ पांच फिल्‍मों का भव्‍य मुहूर्त लखनऊ में किया गया है। इनमें जिन फिल्‍मों का मुहूर्त हुआ है उसमें रवि किशन की ‘हिंदुत्‍व’, दिनेशलाल यादव निरहुआ की ‘फसल’, खेसारीलाल यादव की ‘वास्तव’, प्रदीप पांडेय की ‘सन्‍यासी’ और अरविंद अकेला कल्‍लू की ‘जानेमन—2’ शामिल है। इन पांचों फिल्मों की शूटिंग बहुत जल्‍द शुरू होने वाली है। सभी फिल्‍मों का निर्माण श्रेयस फिल्‍म्‍स और स्‍काई हाय इंटरटेमेंट के बैनर तले होगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments