यह लड़ाई सिर्फ किसानों की हैः राकेश टिकैत

देश—विदेश

नई दिल्ली। 28 जनवरी की शाम गाजीपुर बार्डर से राकेश टिकैत के भावुक वीडियो ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में किसानों भावनाओं को झकझोर कर रख दिया। रातों रात किसान अपना घर छोड़कर गाजीपुर बार्डर पर पहुंचने लगे है। इन उनउभार को देखते हुए ऐसा लगने लगा है जैसे की अब यह आंदोलन और तेज होगा।

अब तक सिंघु बाॅर्डर और टिकरी बार्डर ही किसान आंदोलन का केंद्र रहा है, लेकिन अब गाजीपुर बाॅर्डर किसानों के आंदोलन का एक नया केंद्र बन रहा है। मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत में जूटी जबर्दस्त भीड़ की तस्वीरें भी राकेश टिकैत और किसान आंदोलन को और मजबूती की तरफ ले जा रही दिखती हैं। दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों नेताओं की भी किसान आंदोलन में सक्रियता देखने को मिल रही है। लेकिन भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट ने कहा कि किसी राजनैतिक पार्टी की लड़ाई नहीं है, यह सिर्फ और सिर्फ किसानों का आंदोलन है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments