मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड गन्ना लदे ट्राले

राज्य

संवाददाता/मनकापुर गोंडा। अब इसे प्रशासन की उदारता कहें या परिवहन विभाग की लापरवाही, जिसके चलते राहगीरों की मौत बनकर ओवरलोड लदे अवैध गन्नों के ट्राले सड़कों पर खुलेआम दौड़ रहे हैं, मगर जिम्मेदार अधिकारियों की नज़र इन पर नहीं पड़ रही है।

इसका खामियाजा आए दिन राहगीरों को असमय ही काल के गाल में खुद को धकेल कर भुगतना पड़ रहा है। दतौली चीनी मिल व बजाज चीनी मिल कुंदरखी में गन्ना ढोने के लिए ट्राले लगाए गए हैं।

खबर है कि चीनी मिलों द्वारा गन्ना ढुलाई कार्य के लिए ठेकेदारों की मदद ली जाती है, जहां ठेकेदारों द्वारा गन्ना ढुलाई के लिए कृषि में पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रालों का उपयोग व्यवसायिक रूप से किया जा रहा है, जिससे सरकार को राजस्व की चपत तो लगती ही है, साथ ही भारी भरकम गन्नों से लदे अवैध ट्राले राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।

हैसियत से ज़्यादा ट्रालों पर लदे गन्ने राह में चलने वाले मुसाफ़िरों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। ये ट्राले जब सड़कों पर निकलते हैं तो पूरी सड़क कवर हो जाती है, जिससे आगे-पीछे से साइड लेकर निकलने वाले लोगों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है।

ट्रालों पर गन्ना लादने के बाद ट्राला चालक को भी दाएं बाएं या पीछे देखने की गुंजाइश नहीं होती है। साथ ही रात के समय में इन ट्रालों में रिफ्लेक्टर या लाइट ना होने के कारण इनको देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि इनसे कितना बचकर चला जाए।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments