मोरपेन ने अपने चिकित्सा उपकरण अभियान के लिए बोमन ईरानी को जोड़ा

नई दिल्ली। मोरपेन लेबोरेटरीज लिमिटेड, जो कि एक प्रमुख हेल्थकेयर कंपनी है, ने ब्रांड के बिल्‍कुल नए विज्ञापन में बहुमुखी परफॉर्मर और मशहूर भारतीय अभिनेता बोमन ईरानी को शामिल किया है। उक्‍त विज्ञापन चिकित्‍सा उपकरण व्यवसाय पर केंद्रित है। अपने नवीनतम विज्ञापन मेंए वह डॉण् मोरपेन के प्रभावकारीए सटीक एवं हैंडी होम केयर डिवाइसेज के फायदों के बारे में संक्षेप में बतलाते हैं।

ये चिकित्सा उपकरण किसी भी अन्‍य एप्लिकेशंस या गैजेट्स के विपरीत उपयोग में आसान हैं। सिर्फ कुछ आसान निर्देशों का पालन करके इनका उपयोग किया जा सकता हैए सटीक रीडिंग ली जा सकती है और अपने स्‍वास्‍थ्‍य को नियंत्रण में रखा जा सकता है। ऐसे बुजुर्ग व्‍यक्ति जिन्हें सरल समाधानों को उपयोग में लाना हैए वो भी इन उपकरणों पर भरोसा कर सकते हैं और इस बात को लेकर आश्‍वस्‍त हो सकते हैं कि ये उपकरण उपयोग में तीव्र एवं आसान हैं और इनमें किसी तरह का झंझट नहीं है। स्वास्थ्य की निगरानी रखना किसी भी जटिलता से बचने और स्‍वास्‍थ्‍य को प्रबंधित करने का सर्वोत्‍तम उपाय है।

श्री बोमन ईरानी के शब्दों मेंए श्श्इन दिनों थर्मामीटर के अलावा ग्‍लूकोज मॉनिटर और ब्‍लड प्रेशर मॉनिटर जैसे स्वास्थ्य उपकरणों को भी घर पर रखना अत्‍यावश्‍यक हो गया है। मैं डॉण् मोरपेन के साथ इस सहयोग को अच्छा अवसर मानता हूं ताकि यह बताया जा सके कि खुद से अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर रखना कितना आसान एवं महत्‍वपूर्ण हो गया है। डॉण् मोरपेन के उपकरण उपयोग में आसानए तीव्र एवं विश्‍वसनीय हैं। इन उपकरणों की मदद सेए हम दरअसल दूसरों पर निर्भर रहने के बजाये स्‍वयं से अपनी सेहत का ख्‍याल रख सकते हैं।श्श्

मोरपेन लेबोरेटरीज प्रौद्योगिकी में भारी निवेश करने के साथ घरेलू परीक्षण की प्रक्रिया में महारत हासिल कर रहा है और उपयोगकर्ताओं के लिए नवीनतम डिजिटल उपकरणों की मदद से आसानी से अपने महत्वपूर्ण जानकारी पर नजर रखना आसान बना रहा है। यह आपके लिए डेटा को स्टोर और विश्लेषण भी करते हैं।

मेडिकल डिवाइसेज बिजनेस के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारीए श्री अनुभव सूरी ने बताया कि हम बॉलीवुड के दिग्गज स्‍टार के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्‍ट्री में यादगार किरदार निभा कर असंख्‍य दिलों को जीता है। कठोर महामारी ने स्वास्थ्य और सुरक्षा के हमारे दृष्टिकोण को पूरी तरह से बदल दिया हैए हम अपनी पसंद और जीवन शैली के बारे में अधिक जागरूक हो गए हैं ताकि हम स्वस्थ रहें। इस प्रकारए मोरपेन में हम लोगों को सुरक्षित और तेज तरीके से अपने स्वास्थ्य की जांच करने में मदद करने के लिए हमेशा परेशानी मुक्त तकनीकी समाधान बनाने पर जोर देते हैं। हमारे चिकित्सा उपकरणों की मदद से लोग आराम से अपने घरों में बैठे अपने स्‍वास्‍थ्‍य का रिकॉर्ड रख सकते हैं। श्री बोमन ईरानी इस विषय की गंभीरता को प्रतिध्वनित और मूर्त रूप देते हैं और नवीनतम विज्ञापन में सही ढंग से अंतर्दृष्टि साझा करते हैं। यह हमें बहुत गर्व और संतुष्टि देता है कि डॉ मोरपेन उत्पाद हर भारतीय घर में उपयोग किया जाता है और यह न केवल परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखता है बल्कि चिकित्सा समस्या का देर से पता चलने के कारण होने वाली वित्तीय बर्बादी से भी बचाता है। होम डायग्नोस्टिक्स में एक छोटा सा निवेश एक कवच के रूप में कार्य करेगा और आपके स्वास्थ्य की रक्षा करेगा।

श्री सुशील सूरी, अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक ने कहा कि श्री ईरानी के साथ हमारा जुड़ाव भारत में चिकित्सा उपकरणों की पहुंच और व्यापक स्तर पर पहुंचाने और देश के हर चौथे घर में प्रवेश कर चुके मधुमेह और हृदय रोग के बढ़ते खतरे के बारे में हमारी जागरूकता बढ़ाने में मदद करने के लिए एक कदम आगे है। हमें विश्वास है कि हमारा एसोसिएशन विभिन्न चैनलों के माध्यम से देश भर में संदेश पहुंचाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इस तेजी से बढ़ते व्‍यावसायिक खंड के विकास एवं विस्तार की बड़ी योजनाओं पर जोर देने के लिए कंपनी के शेयरधारकों ने इसे मोरपेन डिवाइसेज लिमिटेड के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाले अनुषंगी में बदलने का अनुमोदन किया।

घरेलू निगरानी बाजार वर्तमान में 25 अरब अमेरिकी डॉलर का है और अगले दो वर्षों में 50 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है। इस संक्रमण में सहायता करने वाले चिकित्सा उपकरणों की आमद हैए साथ ही बदलते परिवेश के अनुकूल होना आवश्यक है क्योंकि नैदानिक ​​केंद्रों में जाने से स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। विकास पर जनता को शिक्षित करना महत्वपूर्ण हैए और भारतीय सिनेमा आइकनए बोमन ईरानी के साथ जुड़ने से अतिरिक्त बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button