मैथिली फ़िल्म “मिलन” में शिक्षा मंत्री बने बॉलीवुड एक्टर अमित कश्यप

मनोरंजन

संत कुमार गोस्वामी की रिपोर्ट
देश में सिनेमा के क्षेत्र में बेगूसराय की एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है, जिसके कारण मुंबई और अन्य विकसित क्षेत्रों में भी यहाँ की सांस्कृतिक समृद्धता की लगातार चर्चा हो रही है।

इसीलिए विभिन्न फिल्मों के निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए यहाँ आकर्षित हो रहे हैं।

ये बातें अपनी मैथिली फीचर फ़िल्म “मिलन” की शूटिंग के लिए मुंबई से बेगूसराय पंहुँचे मैथिली फिल्मों के चर्चित निर्देशक शशि पाठक ने कही। शशि पाठक ने कहा कि सबों को सामुहिक रूप से मैथिली सिनेमा के विकास के लिए आगे आने की आवश्यकता है।

मौके पर हिंदी, भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमित कश्यप द्वारा शिक्षा मंत्री के अभिनय में फ़िल्म की नायिका मेघा सक्सेना को सम्मानित किए जाने के दृश्य का फिल्मांकन किया गया।

एक्टर अमित कश्यप ने कहा कि बिहार में सिनेमा के विकास हेतु हमारी प्रतिबद्धता है। विशेष रूप से जो निर्माता निर्देशक बेगूसराय में अपनी फिल्मों की शूटिंग करेंगें, उन्हें यहाँ पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments