मुलायम को अब्बाजान कहने पर भड़के अखिलेश, दिया करारा जवाब
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा पूर्व सीएम और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को अब्बाजान कहे जाने पर अखिलश यादव को नागवार गुजरा, उन्होंने पलटवार करने देर नहीं लगाई। उन्होंने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा के (CM Yogi Adityanath) को अपनी भाषा की मर्यादा में रहना चाहिए। इतने बडे प्रदेश के मुखिया होने के नाते अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए।
उन्होंने कहाकि कल मैंने एक टीवी चैनल पर उनका इंटरव्यू सुना रहा था। हमारा—उनका मुददों पर आधारित झगड़ा हो सकता है लेकिन अगर हमारे पिता जी के लिए कुछ कह रहे हो तो उनको भी तैयार रहना उनके पिता जी के लिए भी मैं कुछ कह दूंगा। इसलिए मुख्यमंत्रीजी अपनी भाषा को नियंत्रित रखना चाहिए।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा कि भाजपा राज में किसान बहुत परेशान हैं और पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने का वादा किया था और अब किसान पूछ रहे हैं कि उनकी आय दोगुनी कब होगी? किसान देश के लिए अन्न उगाता है और विकास के लिए अपनी जमीन भी देता है पर सरकार उसे ठीक तरह से मुआवजा भी नहीं रही है । यह बेहद दुखद बात है कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें किसानों की नहीं सुन रही है।
शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा (BJP) की दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सरकार होने के बावजूद सबसे ज्यादा संकट में किसान झेल हैं।