मुख्यमंत्री आरोग्य मेला: मुख्य अतिथि रहे विधायक पयागपुर ने किया पुनः शुभारंभ

संवाददाता (बहराइच); कोरोना के चलते प्रभावित हुई सभी स्वास्थ्य सेवाओं को दोबारा से बहाल किया जा रहा है। इसी क्रम में आज लंबे समय के अंतराल बाद मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की फिर से शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जनपद की सभी पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों) पर हर रविवार को इनका आयोजन होगा। जिसकी शुरुआत आज से पुनः की गई है। विकासखण्ड एवं सीएचसी बिशेश्वरगंज अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने फीता काटकर व द्वीप प्रज्वलित कर जन आरोग्य मेले का शुभारंभ किया उन्होंने बताया कि एक छत के नीचे लोगों को सभी तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने के उद्देश्य से 2020 में मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों को शुरू किया गया था।

कोविड-19 के चलते मार्च 2020 से इन्हें बंद कर दिया गया था, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर इसे फिर से शुरू किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ उत्कर्ष मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में ओपीडी के साथ कोरोना की जांच, टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी एवं आवश्यक जांच व उपचार किया जाएगा एवं उक्त रक्तचाप, मुख आदि की स्क्रीनिग भी की जाएगी। सीएचसी अधीक्षक ने बताया इससे पूर्व पीएमएसएमए (प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान) के तहत 80 लाभार्थियों को लाभ मिला एवं डॉ० सरिता वर्मा द्वारा गर्भवती महिलाओं को देखा गया। इसी तरह क्षेत्र के गंगवल (प्रतापपुर तरहर) व धनुही (तेंदुआ कबीर) में भी आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ कुनाल,डॉ गुंजन सारस्वत, बीपीएम ममता मिश्रा डॉ नीरज पाठक,भाजपा मंडल अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल,आज्ञाराम तिवारी, प्रमोद शुक्ल,अरविंद मिश्र, मोहनचंद पाण्डे, गोविंदा पांडेय, मोनू उपाध्याय, नीलम पाठक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button