मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वेदांता केयर्स हॉस्पिटल का उद्घाटन किया

देश—विदेश

नई दिल्ली: राजस्‍थान सरकार को कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ने में सहायता देने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत, वेदांता ने शुक्रवार को बाड़मेर में अपने पहले फील्‍ड हॉस्पिटल के उद्घाटन की घोषणा की।

सौ बिस्‍तरों वाला यह अत्‍याधुनिक वातानुकूलित अस्‍पताल बाड़मेर के सीनियर सेकंडरी गर्वमेंट स्‍कूल में तैयार किया गया है। राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस अस्‍पताल का उद्घाटन किया।

केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता और बाड़मेर के जिला प्रशासन की एक संयुक्त पहल के तहत, इस फील्ड अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ 90 बेड और गंभीर रोगियों के लिए वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ 10 बेड हैं। यह विश्व स्तरीय तकनीकों से लैस है और सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करता है।

सार्स कोव-2 वायरस के वायु संचरण को रोकने के लिए, फील्ड अस्पताल में एचईपीए (हेपा) फिल्टर का उपयोग किया गया है। यह तकनीक, हवा को 99.99% शुद्धता तक फिल्‍टर करते हुए वायुजनित बैक्टीरिया और वायरल जीवों के प्रसार को रोकती है।

इसके अलावा, खासतौर से पीपीई चेंजिंग स्टेशन, पर्याप्‍त संख्या में अग्निशामक यंत्र, सीसीटीवी कैमरे, डीजी सेट के माध्यम से निरंतर बिजली आपूर्ति, मेडिकल पाइपलाइनों के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति और आईसीयू की केंद्रीकृत निगरानी की सुविधाओं के साथ संपूर्ण सुरक्षा और स्वच्छता की निगरानी की जा रही है।

ये चिकित्सा सुविधाएं बाड़मेर और उसके आस-पास के जिलों के सभी निवासियों के लिए उपलब्ध होंगी। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की एक पहल वेदांता केयर्स, गंभीर मरीजों की देखभाल के लिये 1,000 बिस्‍तरों के साथ 10 कोविड केयर अस्‍पताल तैयार कर रहा है। ये अस्‍पताल, दिल्‍ली-एनसीआर, राजस्‍थान, कर्नाटक, ओडिशा, छत्‍तीसगढ़, झारखंड और तमिलनाडु में स्‍थापित किये जायेंगे।

दरअसल, राजस्थान उन कुछ राज्यों में शामिल है जहां वेदांता, कोविड मरीजों के इलाज के लिए दो फील्ड अस्पताल स्थापित कर रहा है। बाड़मेर के अलावा एक वेदांता केयर्स अस्पताल दरीबा में होगा, जिसका काम पूरा होने वाला है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments