मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना गरीब असहाय प्रतियोगी छात्रों के लिए रामबाण

संवाददाता / गोंडा। प्रदेश के उन प्रतियोगी छात्रों के लिए प्रदेश सरकार एक अच्छी खबर लेकर आई है जिनके लिए उनको निशुल्क कोचिंग देकर सिविल सर्विसेज इंजीनियर व अन्य प्रोफेशनल कोर्स करने का मौका मिलेगा। कुछ इच्छुक प्रतियोगी है जिनके अंदर पढ़ने की ललक है लेकिन उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह सिविल सर्विसेज व अन्य क्षेत्रों में नहीं जा सकते। इसके लिए प्रदेश सरकार ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ आगामी 16 फरवरी को करेंगे जिसके चलते इन योजना के अंतर्गत गरीब असहाय लोग शामिल हो सकेंगे।

देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने आयुक्त सभागार में प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संदर्भ में जानकारी पत्रकारों के साथ साझा की। इस योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क उच्च स्तरीय मार्गदर्शन अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा परीक्षा व परीक्षण की सलाह दी जाएगी जिसके तहत लोक सेवा आयोग के अंतर्गत आने वाली परीक्षाएं व इंजीनियर के क्षेत्र में के साथ एनडीए सीडीएस बैंकिंग से जुड़ी वाहन व्यवसायिक शिक्षाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके लिए हर जिले में तीन प्रशिक्षण केंद्र भी बनाए जाएंगे।


आगामी 16 जनवरी को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद करेंगे। यह योजना पूरे प्रदेश में चलाई जाएगी। इस योजना के संचालन के लिए अपर आयुक्त व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है और अन्य अधिकारियों को सचिव बनाया गया है। इस योजना के तहत कोचिंग संचालन की जिम्मेदारी इनको दी जाएगी जो संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र या निर्बल आय के परिवार के बच्चे मेधावी बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की गुणवत्ता की तैयारी नहीं कर सकते। उनके लिए यह योजना रामबाण साबित होगी।

Related Articles

Back to top button