मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत जागरूकता बैठक का आयोजन

संवाददाता /बुलंदशहर : शुक्रवार को ऐदलपुर धीमरी गांव में केंद्र सरकार की मिशन शक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सामुदायिक जागरूकता बैठक का आयोजन संविलयन विद्यालय में किया गया यह आयोजन महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केंद्र बुलंदशहर की जिला समन्वयक पूनम देवी द्वारा किया गया।

बैठक में बुलंदशहर ब्लॉक की ए आर पी (विज्ञान) एवं ब्लॉक प्रभारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शिखा शर्मा भी उपस्थित रही। इस बैठक में महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया तथा महिलाओं , बच्चों, बालिकाओं हेतु हेल्प लाइन नम्बर 181,1090,1098,112,आदि की विस्तार से जानकारी दी तथा सभी को योजनाओ की प्रचार-प्रसार सामग्री वितरण की इसके साथ साथ महिलाओं एवं बालिकाओ के हितेषी कानूनों की भी जानकारी दी तथा बालिकाओ के गुड टच-बेड टच के बारे में भी में भी विस्तार से बताया गया महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों के लिए जागरूक होने तथा अपने अधिकारों का सही दिशा में प्रयोग करने की भी जानकारी दी उक्त बैठक में स्कूल की प्रधान अधयापिका बीना सक्सेना, अध्यापिका राजबाला, सरिता,कमलेश,पूनम,वंदना, राजकुमारी, गुड्डी, जितेंद्र कुमार आदि उपस्तित रहे।

Related Articles

Back to top button