मारुति सुजुकी ने ज़ायडस हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी में गुजरात के सीतापुर में शुरू किया एक मल्टी-स्पेशलटी अस्पताल

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ज़ायडस हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी में गुजरात के अहमदाबाद ज़िले के सीतापुर में एक मल्टी-स्पेशलटी अस्पताल शुरू करने की घोषणा की है। कुल रु 126 करोड़ के व्यय से बने अस्पताल को 100 फीसदी वित्तपोषण मारुति सुजुकी फाउन्डेशन द्वारा दिया गया है- जो मारुति सुजुकी की एक सीएसआर पहल है। अस्पताल का प्रबन्धन एवं संचालन ज़ायडस ग्रुप की सीएसआर शाखा रमनभाई फाउन्डेशन द्वारा किया जाएगा। अस्पताल कोविड-19 मरीज़ों की देखभाल में सहायता प्रदान कर महामारी के खिलाफ़ लड़ाई को मजबूत बनाने में योगदान दे रहा है।
श्री केनिची आयुकावा, एमडी एवं सीईओ, मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा, ‘‘जब हमारे गुजरात कार प्लांट की शुरूआत हुई, उस समय क्षेत्र में कोई बड़ी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं थी। हमने क्षेत्र के निवासियों को लाभ पहुंचाने के लिए अच्छी गुणवत्ता के मल्टी-स्पेशलटी अस्पताल की स्थापना का फैसला लिया और इसी के मद्देनज़र स्वास्थ्य क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ नामों में से एक-ज़ायडस हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी की। भाग्य से यह साझेदारी कोविड की दूसरी लहर के समय की गई है और महामारी से निपटने के लिए हमनें इसे कोविड-केयर सेंटर में बदल दिया है। हम गुजरात सरकार तथा अहमदाबाद ज़िले के स्थानीय अधिकारियों के प्रति आभारी हैं जिन्होंने इस परियोजना के लिए हमें पूरा सहयोग दिया है।’’
उम्मीद की जा रही है कि यह अस्पताल सीतापुर एवं आस-पास के गांवों में रहने वाले 3.75 लाख से अधिक लोगों को किफ़ायती दरों पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। 50 बैड्स से शुरूआत करने के बाद अस्पताल मांग के अनुसार 100 बैड्स तक अपना विस्तार कर सकता है। विस्तार के लिए बुनियादी संरचना पहले से मौजूद है। यह अस्पताल 7.5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैला है और क्षेत्र में सुपर-स्पेशलाइज़ेशन सेवाएं उपलब्ध कराने वाला पहला अस्पताल है।
अस्पताल की मुख्य विशेषताओं में शामिल हैं:
24*7 सुपर स्पेशलाइज़ेशन अस्पताल विभिन्न क्षेत्रों जैसे आपातकालीन देखभाल एवं ट्रॉमा, आधुनिक डायग्नॉस्टिक्स, जीवन के लिए घातक परिस्थितियों में क्रिटिकल केयर, जच्चा-बच्चा देखभाल, कार्डियक केयर, नेत्र देखभाल, जलने के मामलों में देखभाल, ईएनटी, इंटरनल मेडिसिन एवं जनरल मेडिसिन में सुविधाएं उपलब्ध कराता है।
अस्पताल के अनुभवी एवं प्रशिक्षित डॉक्टरों की भर्ती एवं प्रशिक्षण ज़ायडस हॉस्पिटल्स द्वारा दिया गया है।
अस्पताल में इंटीग्रेटेड रेज़ीडेन्शियल सुविधा है, जहां संचालन प्रबन्धन में कार्यरत स्टाफ के लिए 160 डोरमेट्री ऑक्युपेन्सी एवं 20 दो-बीएचके फ्लैट्स हैं। यहां स्टाफ के लिए जिम्नेज़ियम, कैफ़ेटेरिया, दुकानें, पुस्तकालय और बगीचा आदि सुविधाएं हैं।

Related Articles

Back to top button