मानवता, शिक्षा और राष्ट्रियता यूथ ऑर्गेनाइज़ेशन के प्रमुख उदेश्य: डॉ मोहम्मद फाज़िल

राज्य

संवाददाता
बुलंदशहर:  ज़िले के जागरूक छात्रों और युवाओं द्वारा गठित यूथ ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इंडिया का विचार देने वाले उसके मुख्य संरक्षण डॉ मौहम्मद फाज़िल ने संगठन के उदेश्यों और कार्यक्रम  पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस संगठन का राजनीति से कोई लेना देना नही है यह पूर्ण रूप से सामाजिक संगठन है जिसका मूल उदेश्य शिक्षा , मानवता और राष्ट्रीयता है उन्होंने बताया कि संगठन का प्रयास होगा कि छात्र और युवा अपने कैरियर को उच्च स्थान पर ले जाएं और अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करके बड़े व्यक्तित्व के धनी बनकर अपने समाज  और देश का नाम रोशन करें तथा स्वयं भी उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त करें और समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करें। क्योंकि किसी समाज की उन्नति में बाधक शिक्षा का पिछड़ापन ही होता है इसके अतिरिक्त हमारा प्रयास है कि युवाओं और  छात्रों पर अपने देश और समाज की भलाई और तरक़्क़ी की ज़िम्मेदारी है ।

इसे भी गंभीरता  से लें और समाज मे अच्छे ज़िम्मेदार नागरिक बनकर देश सेवा के लिए अपने आप को समर्पित करें और समाज को मानवता और राष्ट्रप्रेम की भावना पैदा करें । डॉ मोहम्मद फाज़िल का मानना है कि युवा जितना आत्मनिर्भर और खुशहाल होगा देश और समाज उतना ही आत्मनिर्भर और खुशहाल बनेगा हमारा मुख्य उदेश्य होना चाहिए कि नई पीढ़ी को सत्कार देकर उन्हें उत्साहित करें और उनका मनोबल बढ़ाए  ताकि युवा समाज और देश का नाम रोशन कर सकें।  

नव गठित यूथ ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का प्रयास करेगा जिससे शिक्षा मानवता और राष्टीयता का मार्ग प्रशस्त हो सके और अपने उद्देश्यों को एक तहरीक बनाकर प्रेरणा का स्त्रोत बन सके ।

यूथ  ऑर्गेनाइजेशन के गठन की समाज मे चारो ओर प्रशंसा की जा रही है और कहा जा रहा है कि युवाओं का यह प्रयास सराहनीय और समाज व देश की उन्नति के लिए  अच्छा कदम है ।इस  संबंध में अनेकों मिल्ली समाजी साहित्यक शैक्षिक संस्थानों और प्रमुख व्यक्तियों ने उसके उदेश्यों से सहमति व्यक्त करते हुए सहयोग के आश्वासन के अलावा भूरी भूरी प्रशंसा की है जिनमे मदर एजुकेशन  एन्ड वेलफेयर  सोसाइटी  के अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद , अंसार एजुकेशन  सोसाइटी  के सचिव  मोहम्मद सरदार अंसारी , एमडीडी डिग्री कालेज के प्रिंसिपल  एसएम नवाज़ मूसा, अल्फलाह नेशनल पब्लिक स्कूल के मैनेजर क़ाज़ी अक़ील अहमद, इक़रा मॉडर्न स्कूल के मैनेजर जानशीन अल्ताफ , मिल्ली काउंसिल के जिला महासचिव सैयद हारून किरमानी, जामिया फरुकिया के मोहतमीन क़ारी ताल्हा क़ासमी ,क़ौमी मुशावरत कमैटी  के राष्ट्रीय कन्वीनर डॉ ज़हीर अहमद खां  और सर सैयद फाउंडेशन के सचिव सुहैब खान के नाम उल्लेखनीय हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार ऑर्गेनाइजेशन का प्रथम कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी केडेट्स को  अभिनंदन  करने  का है । जिसकी रूप रेखा बनाई जा रही है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments