मादक पदार्थों के विरुद्ध आबकारी व पुलिस की छापेमारी-50 किलो लहन किया नष्ट

चन्दौली। आने वाले त्योहार व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग एवं थाना अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने अलीनगर थाना क्षेत्र में दविस दे कर छापेमारी किया। इस दौरान संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में मिले लहन को नष्ट किया। 


दरसअल एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। क्यों कि होली का त्योहार नज़दीक है और पंचायत चुनाव भी, इसलिए प्रशासन की चौकसी और बढ़ गयी है। इसी क्रम में गुरुवार को आबकारी निरीक्षक ज्ञान प्रताप सिंह के साथ अलीनगर प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह की संयुक्त टीम ने अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में दबिश दिया। 


बरहुली गांव में छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से करीब 50 किलो लहन बरामद किया जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस दौरान टीम ने शराब बनाने वाले उपकरणों को भी नष्ट कर दिया। वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच अभियान चलाया जा रहा है, क्यों कि त्योहार व चुनाव नजदीक है, इस लिए आगे भी अभियान जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button