मांगें पूरी होने तक किसान आंदोलन जारी रहेगा, कोई समझौता नहीं: राकेश टिकैत

नई दिल्ली। दिल्ली के सीमाओं पर किसान आंदोलन लगभग तीन महीने पूरा होने वाला है। दूर—दूर तक खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे है। सरकार किसानों की मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है वहीं किसान अपनी मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहने का ऐलान कर चुके हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने यह ऐलान किया है कि जब तक किसानों की मांगें मानी नहीं जाती पूरे एक वर्ष तक आंदोलन चलेगा।

किसान किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं हैं। किसान आंदोलन को लेकर लोगों के मन में अब यह प्रश्न आ रहा है कि आखिर किसान आंदोलन का समाधान कैसे निकलेगा, यह तो भविष्य ही बताएगा मगर इस बीच किसान नेताओं ने साफ कर दिया है कि इस दफा वो पीछे हटेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि हम दो अक्टूबर तक यहां बैठे रहेंगे। अगर सरकार चाहती है कि किसानों से बात करना है तो एमएसपी पर एक कानून बनाएं, तीन कानूनों को वापस लें, उसके बाद ही किसान अपने घरों को वापस लौटेंगे।

श्री टिकैत ने कहा कि ‘‘हम ही किसान हैं, हम ही जवान हैं” किसान आंदोलन का नया नारा होगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपने खेतों से मिट्टी लाकर दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हों और विरोध स्थलों से इतनी ही मात्रा में क्रांति की मिट्टी वापस अपने गांव में ले जायें।

Related Articles

Back to top button