माँ के प्रधान बनने पर बेटे ने निजी पैसों से गांव के श्मसान भूमि के सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू

मथुरा से अमित गोस्वामी की रिपोर्ट

मथुरा गोवर्धन तहसील क्षेत्र के एक गांव में माँ के प्रधान बनने की में उसके बेटे ने माँ की प्रधान पद की शपथ लेने से पहले ही अपने निजी पैसों से गांव में बने श्मशान भूमि का जीणोद्धार का कार्य शुरू किया है।

जी हा अगर जज्बा हो काम करने का तो क्यों न ही किया जाए ऐसा पुण्य का कार्य।गोवर्धन के गांव पाली ब्राह्मणन महिला प्रधान हुई है।

वही उनके प्रधान होने से गांव के लोगो को विकास की उम्मीद जागी है।

क्योंकि महिला प्रधान चन्दो देवी सैनी के बेटे ने प्रधान पद के पहले से ही गांव में काफी समय से विकास करा रहे है।

गांव में लाइट की व्यवस्था को अपने निजी पेसो से सही कराया।

कई कार्य ऐसे कर की।गांव वालों ने मिलकर इस महिला चन्दो देवी सैनी को अपने गांव का प्रधान बना दिया।

वही उनके बेटे संजू सैनी ने बताया है मेरी माँ और मुझे गांव की सेवा करने का जो अवसर मिला है।

उसे  में कैसे भी नही छोड़ सकता।गांव में साफ सफाई पानी की व्यवस्था और कई ऐसे कार्य है जिन पर हमें कार्य करना है।

क्योंकि समस्त गांव वालों ने मिलकर हमे जो सेवा का जो मौका दिया है।

उसको जरूर पूरा करेंगे।गांव की सेवा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

Related Articles

Back to top button