महिला दिवस पर किसानों के समर्थन में महिलाओं ने निकाला मार्च

देश—विदेश

नई दिल्ली: 18 जनवरी को महिला दिवस के दिन दिल्ली महिला फेडरेशन की तरफ से गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में मार्च का आयोजन किया ।

आज की मार्च में दिल्ली महिला फेडरेशन की दिल्ली राज्य सचिव अलका श्रीवास्तव, पूर्वी दिल्ली जिला अध्यक्ष शीला, और जिला उपाध्यक्ष पूनम के साथ सैकड़ों महिला ने इस मार्च में भाग लिया।

सीपीआई पूर्वी दिल्ली जिला के जिला सचिव केहर सिंह, अवसार अहमद, सीपीआइ उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला सचिव,सीपीआइ संगम विहार,यूथ नेता व् ब्रांच सचिव संगम विहार ,कामरेड परवेज आलम और साथ ही AISF राज्य सचिव दिल्ली अभीप्सा चौहान, AISF प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली सूरज, कामरेड खुशबू, सिजो आदि के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र भी इस मार्च में शामिल थे।

18 जनवरी को गाजीपुर बॉर्डर में किसानों के समर्थन में दिल्ली महिला फेडरेशन ने जुलूस निकाला जिसमें पूर्वी दिल्ली और और उत्तर पूर्वी दिल्ली की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। जिसका नेतृत्व कामरेड अलका श्रीवास्तव,दिल्ली राज्य सचिव,दिल्ली महिला फेडरेशन,सीपीआइ के दिल्ली राज्य परिषद सदस्य व पूर्वी दिल्ली जिला की अध्यक्ष शीला और जिले की उपाध्यक्ष पूनम सदस्य आशा देवी और उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला दिल्ली महिला फेडरेशन की सचिव ललिता देवी और अध्यक्ष धानमती आदि ने किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments