महाराष्ट्र में बारिश से एक गांव में 49 की मौत, 47 लापता,रेड अलर्ट् जारी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बारिश कहर बनकर टूट रही है। बारिश के चपेट में आने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। वहीं 47 लोगों की लापता होने की खबर हैं एहतियात के तौर रेड अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र के तटीय रायगढ़ जिले में तलाई गांव के नजदीक भूस्खलन होने से 49 लोगों की मौत होने की खबर है।

खबर के अनुसार भूस्खलन के बाद से ही 47 लोगों को कोई अता—पता नहीं है।और 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है और ऐसा माना जा रहा है कि मौत के आंकड़ों और बढ सकता है। अब तक पूरे महाराष्ट्र में दो दिनों में 136 से अधिक लोगों की मौतें होने की सूचना है।

फिलहाल महाराष्ट्र के लोगों को बारिश से कोई राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रही है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जो पहले ही से बारिश से सराबोर हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के लिये तटीय कोंकण इलाके में रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के साथ ही पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे, सतारा और कोल्हापुर जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बारिश से जुड़ी घटनाओं में लोगों की मौत होने पर अपनी संवेदना जताई है।

प्रधानमंत्री मोदी अपने ट्वीट महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन से हुई जनहानि से दुख जताया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताया है साथ ही घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना किया है। भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र में उपजी स्थिति की निगरानी की जा रही है और प्रभावितों को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button